होम

वीडियो

वेब स्टोरी

निर्वाचन के दौरान कुशल व्यय प्रबंधन व प्रवर्तन से सम्बन्धित किये गये अनुप्रयोगों को किया गया साझा

IMG 20241016 WA04561 1

Share this:

Ranchi News : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने राज्य के सभी वाणिज्य कर के पदाधिकारियों से कहा है कि निर्वाचन अवधि में कर वंचना पर अंकुश लगाने एवं तत्सम्बन्धी निर्वाचन व्यय की मॉनिटरिंग हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन करें एवं आवश्यक प्रवर्तन की कार्रवाई में किसी प्रकार की कोताही न करें।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार एवं वाणिज्य कर के आयुक्त अमित कुमार के मार्गदर्शन में सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिलों में गठित वाणिज्य कर सेल के नोडल पदाधिकारियों को कर्नाटक के वाणिज्य कर विभाग द्वारा निर्वाचन के दौरान कुशल व्यय प्रबंधन एवं प्रवर्तन से सम्बन्धित किये गये अनुप्रयोगों को साझा किया गया।
इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा द्वारा जिले के पदाधिकारियों एवं कर्नाटक के वाणिज्य एवं कर विभाग के पदाधिकारियों के साथ समन्वय सूत्र के रूप जिलों के पदाधिकारियों के व्यय प्रबंधन एवं प्रवर्तन सम्बन्धी शंकाओं का निराकरण किया गया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates