Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

21 दिवसीय नाट्य कार्यशाला में कलाकार सीख रहे गुर

21 दिवसीय नाट्य कार्यशाला में कलाकार सीख रहे गुर

Share this:

Dhanbad News : भूली नगर पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के सौजन्य से कला निकेतन ,भूली नगर धनबाद की रंगशाला में 21 दिवसीय नाट्य कार्यशाला चल रहा है। इस अवसर पर उमेश लोहारा ज़िला क्रीड़ा सह नोडल संस्कृति पदाधिकारी धनबाद का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्य निदेशालय की इस पहल की सराहना करता हूँ। इस नाट्य कार्यशाला से रंगकर्मियों में एक नई ऊर्जा प्राप्त होगी ।    नाट्य कार्यशाला में उपस्थित ज़िले के कलाकारों को  निःशुल्क प्रशिक्षण में नाट्य विशेषज्ञ बशिष्ठ प्रसाद सिन्हा ने नाट्य प्रशिक्षण में उपस्थित रंगकर्मियों को सर्वप्रथम भरत मुनि द्वारा रचित पंचम वेद (  नाट्य शास्त्र) के 36 अध्यायों की जानकारी दी। इसके बाद नाटक की परिभाषा,   नाटक की अवस्था, आवश्यक तत्व एवम नाटकों में प्रयुक्त होने वाले रसों की  विधिवत जानकारी दी । कलाकारों में आकाश सहाय, नित्या सहाय,  रिया गुप्ता,अनुराधा श्रीवास्त, मुस्कान सिन्हा  , कुलसुम, क्रान पासवान,  धर्मवीर कुमार,राकेश कुमार, दीपक पंडित, प्रेम कुमार, निशांत कुमार, सतीश पासवान, प्रथम कुमार, मुरली धर महतो,अंकित कुमार, रंजीत मिश्रा आदि हैं।

Share this: