Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जब तक जिन्दा हूं, आरक्षण और संविधान पर कोई आंच नहीं आने दूंगा : चिराग पासवान

जब तक जिन्दा हूं, आरक्षण और संविधान पर कोई आंच नहीं आने दूंगा : चिराग पासवान

Share this:

Jharkhand news : चतरा विधानसभा से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) उम्मीदवार जनार्दन पासवान की नामांकन सभा में गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के संघर्षों की कसम खाकर कहता हूं कि जब तक चिराग पासवान जिन्दा है, तब तक आरक्षण और संविधान पर कोई आंच नहीं आयेगी। हेमन्त सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जेएमएम-कांग्रेस की सरकार ने झारखंड को खतरे में डाल दिया है।
चिराग पासवान ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सरकार राज्य के गरीबों का पैसा लूट कर अपने घरों में भरने का काम कर रही है। इस सरकार ने राज्य में महिलाओं को असुरक्षित कर दिया है। युवाओं को पांच लाख नौकरी देने के नाम पर पांच साल तक ठगा, इसलिए झारखंड को भ्रष्टाचार और लूट की सरकार से मुक्त करने के लिए एनडीए की सरकार बनानी जरूरी है।
पासवान ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार में राम मंदिर बना। जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी, उन्होंने राम मंदिर के बारे में सोचा तक नहीं। पांच सौ सालों से हमारे रामलला धूप, धूल, गर्मी, बरसात सहते रहे। लेकिन, देश में भाजपा की सरकार बनते ही श्रीराम भक्तों को भव्य राम मंदिर देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

Share this: