Palamu news : राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य भाजपा नेत्री आशा लकड़ा ने पलामू डीसी, एसपी और डीएफओ को समन जारी किया है। पलामू में आयोजित आयोग की बैठक में इन तीनों अधिकारियों को शामिल होना था, लेकिन वे शामिल नहीं हुए। इसके बाद आशा लकड़ा ने यह कदम उठाया है। 20 सितंबर को तीनों अधिकारियों को आयोग के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है। समन भेजे जाने के मामले में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह सही नहीं है। बैठक में उपस्थित नहीं होने की कोई ना कोई वजह होगी। आयोग के अध्यक्ष को यह अधिकार है कि वह संबंधित अधिकारी से इस बारे में जानकारी प्राप्त करें।
बताया गंभीर मामला
बताया जाता है कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा पलामू दौरे पर थीं। वहां उन्होंने समाहरणालय सभागार में बैठक बुलाई थी। बैठक में जिले के डीसी, एसपी और डीएफओ शामिल नहीं हो सके। जिला पुलिस-प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। लकड़ा ने कहा है कि जिला के तीन वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। यह गंभीर मामला है।