Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

असम पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, कोकराझार से दो संदिग्ध गिरफ्तार

असम पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, कोकराझार से दो संदिग्ध गिरफ्तार

Share this:

Guwahati news : असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने ऑपरेशन प्रघात के तहत आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए कोकराझार से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। एसडीजीपी हरमीत सिंह ने असम पुलिस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए इस बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बीती रात कार्रवाई के दौरान हथियार और गोलाबारूद के साथ कोकराझार से दो जिहादियों को गिरफ्तार किया है। ये राज्य में हिंसा भड़काने की घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे। इन्होंने आईईडी हमले की योजना भी बनायी थी। एसडीजीपी ने कहा कि हम देश को क्षति नहीं होने देंगे। जिहादी दिवाली के पटाखों से विस्फोटक बनाते थे। गिरफ्तार जिहादियों के बांग्लादेश और पाकिस्तान से सम्बन्ध हैं।
एसटीएफ बल के प्रमुख पार्थ सारथी महंत की निगरानी में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान अब्दुल जहीर शेख और सब्बीर मिर्धा के रूप में की गयी है। एसटीएफ ने चार हस्तनिर्मित एके सीरीज राइफलें, एके सीरीज राइफलों के साथ मैचिंग राइफलें, 34 जिंदा कारतूस, 24 खाली कारतूस, जिंदा अनप्रिम्ड कॉर्टेक्स की एक जोड़ी के साथ आईईडी, हस्तनिर्मित विस्फोटक के साथ ग्रेनेड, कृषि उपयोग में होनेवाली सामग्री से बने डेटोनेटर, 14 इलेक्ट्रानिक स्वीच, आईईडी तैयार करने के लिए रखे तीन लोर केस, पटाखा से तैयार तार तथा विस्फोटक आदि बरामद किया। एसडीजीपी ने यह भी बताया कि एसटीएफ के ऑपरेशन से असम में इस तरह के हमले की योजना को नाकाम करने में कामयाबी मिली है।

Share this: