Dhanbad News : डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद पूर्व विधायक संजीव सिंह के अधिवक्ता मोहम्मद जावेद उर्फ शाहिद अली को शुक्रवार को मारने की कोशिश की गई। वे संजीव सिंह की जमानत याचिका की हाई कोर्ट में हो रही सुनवाई में शामिल होने रांची गए थे। वहां से वापस लौट रहे थे। तभी चौरा बस्ती चास के पास उनकी कार के सामने बिना नंबर का ट्रक अचानक आकर घूमकर तिरछा हो गया, इससे सड़क अवरुद्ध हो गई। अधिवक्ता की गाड़ी ट्रक से टकरा गई। इस घटना में जावेद बाल-बाल बच गए। घटना के बाद ट्रक चालक कुछ देर रुका, उसके बाद अपनी गाड़ी लेकर भाग निकला। शनिवार की रात झरिया थाने में इस आशय की शिकायत अधिवक्ता ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ दी है..
सुनवाई में शामिल होने हाई कोर्ट आए थे वकील
ऊपरकुल्ही निवासी जावेद ने बताया कि वे रौनक कुमार सिंह एवं बशन कुमार सिंह के साथ संजीव संह की ओर से दायर जमानत याचिका की सुनवाई में शामिल होने उच्च न्यायालय गए थे। शाम पांच बजे वह कार से वापस झरिया आ रहे थे। रात के करीब सवा आठ बजे थे। उस समय वह चौरा बस्ती स्थित चनचनी वैरिंग दुकान चास के पास पहुंचे, तभी एक बिना नंबर और लाइट का ट्रक उनकी कार के आगे निकला, अचानक उसे उसके चालक ने तिरछा खड़ा कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। जब तक वह अपनी गाड़ी रोकते, तब तक वह ट्रक से टकरा गई। इसमें गाड़ी पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक चालक ने उनकी जान लेने की पुरजोर कोशिश की, बस ऊपर वाले ने बचा लिया.
घटना से विपरीत हो गए थे वकील जावेद
अधिवक्ता का आरोप है कि हत्या की साजिश करने वाले ने मामले को सड़क दर्घटना का रूप देने की कोशिश की। इस घटना से वे इतना विचलित हो गए कि घटना की रात पुलिस से शिकायत नहीं कर सके। मालूम हो कि दो वर्ष पहले भी अधिवक्ता के ऊपर हमला हुआ था। उसकी शिकायत बैंक मोड़ थाने में की गई थी.. मोहम्मद जावेद उर्फ शाहिद अली को शुक्रवार को मारने की कोशिश की गई। वे संजीव सिंह की जमानत याचिका की हाई कोर्ट में हो रही सुनवाई में शामिल होने रांची गए थे। वहां से वापस लौट रहे थे। तभी चौरा बस्ती चास के पास उनकी कार के सामने बिना नंबर का ट्रक अचानक आकर घूमकर तिरछा हो गया, इससे सड़क अवरुद्ध हो गई। अधिवक्ता की गाड़ी ट्रक से टकरा गई। इस घटना में जावेद बाल-बाल बच गए। घटना के बाद ट्रक चालक कुछ देर रुका, उसके बाद अपनी गाड़ी लेकर भाग निकला। शनिवार की रात झरिया थाने में इस आशय की शिकायत अधिवक्ता ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ दी है.