Dhanbad News : जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष सह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने धनबाद के उपायुक्त से कहा है की धनबाद जिले के साथ-साथ पूरे झारखंड में ऐसी शिकायतें मिल रही हैं की कई अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारी के मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनसे पैसे की मांग किया जाता हैं और मरीजों के साथ दुर्व्यवहार की भी सूचना मिली है। उन्होंने कहा है की सरकार इस पर कड़ी कार्रवाई करें क्योंकि अस्पतालों को सरकार के द्वारा पैसे का भुगतान भी किया जाता है। ऐसी स्थिति में निजी अस्पतालों के संचालकों द्वारा आयुष्मान कार्ड धारी या 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को हर अस्पताल में इलाज ठीक से हो और किसी तरह का संचालकों द्वारा आनाकानी नहीं किया जाए। श्री सिंह ने धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा से आग्रह किया है की वैसे अस्पतालों को चिन्हित कर करवाई किया जाए तथा उनको उस परिधि से निकाल दिया जाए।
आयुष्मान कार्ड धारी का इलाज सभी अस्पताल में हो : ब्रजेंद्र सिंह
Share this:
Share this: