Bahraich news, UP news : बहराइच के महराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान उपद्रव, हत्या और आगजनी के मामले की जांच-ज्यों-जयों आगे बढ़ रही है, कानूनी कार्रवाई के दायरे में उपद्रवी आ रहे हैं। अब तक 14 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। इसमें पांच मुकदमे पुलिस की ओर से दर्ज कराए गए हैं। दोनों पक्षों से 83 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है, जिनको जेल भेजा जा चुका है। इनमें 59 मुस्लिम व 24 हिंदू पक्ष के लोग शामिल हैं।
कई अज्ञात लोगों पर वीडियो फुटेज से चिह्नित कर कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है। कहा जा रहा है कि पुलिस और अन्य विभाग मिलकर बड़े एक्शन की तैयारी में हैं। आरोपियों की चौतरफा घेरेबंदी हो रही है। एक तरफ पुलिस शिकंजा कस रही है, तो दूसरी तरफ पीडब्ल्यूडी की तरफ से नोटिस भेजी गई है।
13 अक्टूबर को हुई थी रामगोपाल की हत्या
मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान 13 अक्तूबर को गाना बजाने को लेकर हुई कहासुनी में रामगोपाल की हत्या हो गई थी। दूसरे दिन 14 अक्तूबर को महराजगंज समेत कई जगहों पर तोड़फोड़ व आगजनी की घटनाएं भी हुई थीं। शुरुआती दौर में मृतक के भाई व आगजनी, तोड़फोड़ में मुस्लिम पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद पुलिस ने भी चार मुकदमें दर्ज किए थे। मुकदमा दर्ज होने का सिलसिला लगातार चल रहा है।
भड़की हिंसा के वीडियो फुटेज को खंगाला जा रहा
मूर्ति विसर्जन जुलूस में भड़की हिंसा के वीडियो फुटेज को खंगाला जा रहा है। उस दौरान उपद्रव करने वाले लोगों को चिंहित कर सूची तैयार की जा रही है। एसएचओ कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि फुटेज की जांच के आधार पर चिह्नित कर उपद्रवियों पर कार्रवाई हो रही है। वीडियो फुटेज में उपद्रव करने वाले लोगों को चिह्नित कर रात में उनके घरों पर पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कई लोग कार्रवाई के डर से भाग भी चुके हैं, जिन्होंने मामले को हवा देकर आग भड़काई है। ऐसे लोगों की अलग से सूची तैयार की जा रही है। इनकी गिरफ्तारी के लिए अलग से विशेष टीम गठित हो रही है। उपद्रव करने वाले एक भी बचेंगे नहीं।
सरफराज, तालिब पर एक और केस
गुरुवार को असलहा बरामदगी के दौरान हत्यारोपितों की ओर से पुलिस टीम पर असलहे से फायर झोंक दिया था। बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई थी, जिसमें पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए थे। इस मामले में एसओ बौंडी, सूरज कुमार राणा, एसओ हरदी कमलशंकर चतुर्वेदी व एसओजी प्रभारी की तहरीर पर कोतवाली नानपारा में दोनों पर हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में सरफराज व मोहम्मद तालिब उर्फ सबलू पर मुकदमा दर्ज किया गया है।