Jamshedpur news : बजरंग दल जमशेदपुर महानगर के नेतृत्व मे M.G.M. अस्पताल साकची मे रक्तदान शिविर में विश्व हिन्दू परिषद – बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर 1990 मे बलिदान हुये कोठारी बंधु और कारसेवकों को श्रद्धांजली अर्पित की। जमशेदपुर के बजरंगदल संयोजक चंदन दास जी ने बताया कि 1990 मे 30 अक्टूबर को अयोध्या मे एकजुट हुये विवादित बाबरी ढांचे पर सर्वप्रथम कलकता से आये हुए बजरंगदल के कोठारी बंधुओं ने भगवा ध्वज फहरा दिया। इसके विरोध मे उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाने का आदेश दिया। इसके बाद स्थानीय पुलिसबल ने कई राउंड गोलियां कारसेवकों पर चला दी। इससे अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मे एकत्रित हुए कोठारी बंधु समेत सैकडों कारसेवक मारे गये। कहा जाता है कि सरयू नदी का पानी रक्त से लाल हो गया था, तब से विश्व हिन्दू परिषद के युवा ईकाई बजरंगदल प्रत्येक वर्ष अक्टूबर, नवंबर माह मे बलिदानी कारसेवकों के याद मे रक्तदान शिविर लगाकर पूरे देशभर मे जरुरतमंद हिंदू परिवारों के लिए रक्तदान करता है।
76 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया
रक्तदान शिविर मे कुल 76 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया। इस मौके पर जमशेदपुर बजरंगदल के संयोजक चंदन दास, सह-संयोजक दीपक बजरंगी , प्रवीण सिंह, प्रांत गौरक्षा से अवतार सिंह परमार , प्रांत के शंकर राव जी, प्रांत प्रचार प्रसार टोली सदस्य हरेराम ओझा जी, प्रांत मातृशक्ति सत्संग टोली सदस्य कुंती भारती जी, विभाग सहमंत्री अरूण सिंह, घाटशिला संगठन मंत्री सुभाष चटर्जी जी, जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता, जिलामंत्री चंद्रिका भगत, कोषाध्यक्ष कन्हैया कुमार जी, सहमंत्री उत्तम कुमार दास, दुर्गावाहिनी सह संयोजिका बबली सोनम जी, सह प्रमुख सविता सिंह , सत्संग सह प्रमुख विशाल जी , जिला उपाध्यक्ष गोपी राव जि ,मानगो प्रखंड से मृदुल चतुर्वेदी जी, टेल्को प्रखंड के मंत्री रितेश ओझा, बजरंगदल संयोजक प्रतीक राय, प्रबीर जी, गोलमुरी प्रखंड मंत्री कृष्णा जी, साकची प्रखंड मंत्री हर्ष शर्मा जी, सहमंत्री सोमा कालिंदी जी तथा अनेकों कई कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।