Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

नवी मुंबई में 30 साल से अवैध रुप से रह रहे बांग्लादेशी दंपति व बेटा गिरफ्तार

नवी मुंबई में 30 साल से अवैध रुप से रह रहे बांग्लादेशी दंपति व बेटा गिरफ्तार

Share this:


Mumbai News: नवी मुंबई वाशी में स्थित जुहूगांव इलाके में छापा मार कर क्राइम ब्रांच पुलिस ने बांग्लादेश के एक परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह तीनों पिछले 30 वर्ष से नवी मुंबई में बोगस दस्तावेज के साथ रह रहे थे। पुलिस ने इन दस्तावेजों की जांच की तो वह फर्जी पाए गए हैं। नवी मुंबई पुलिस इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।
नवी मुंबई पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि पुलिस ने वाशी स्थित जुहूगांव इलाके से शरो अबताब शेख (48) और उसकी पत्नी सलमा सरो शेख (39) और उसके बेटे को शक के आधार पर हिरासत में लिया और पूछताछ की। इस दंपत्ति ने पुलिस को भारत में रहने का दस्तावेज प्रस्तुत किया था। इनमें जुहूगांव के फ्लैट के स्वामित्व के दस्तावेज, आधार और पैन कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड और पश्चिम बंगाल के जयनगर में एक ग्रामीण अस्पताल से जारी किए गए अपने जन्म प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी शामिल था।पुलिस के अनुसार इन दस्तावेजों में पश्चिम बंगाल के जयनगर के ग्रामीण अस्पताल से जारी जन्म प्रमाणपत्र की जांच की गई। इस संबंध में दक्षिण 24 परगना के स्वास्थ्य के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नवी मुंबई पुलिस को सूचित किया कि दंपति का प्रस्तुत जन्म प्रमाण पत्र फर्जी हैं। इसके अलावा एक खुफिया स्रोत ने पुलिस को दंपति का राष्ट्रीयता कार्ड भेजा था, जिसमें बताया गया था कि वे बांग्लादेश से हैं। इसके बाद पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Share this: