Kanpur News: घाटमपुर के पतारा कस्बा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में शनिवार को एक हथियारबंद युवक ने लूट का प्रयास किया। बैंक में घुसते ही युवक गार्ड से भिड़ गया। इस दौरान लुटेरे ने गार्ड को दो बार चाकू मारा। जो भी सामने आया उस पर वार करने लगा। कभी तमंचा दिखाता कभी चाकू से वार करता। हंगामा सुनकर बैंक मैनेजर और कैशियर मौके पर पहुंचे, तो बदमाश ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। लुटेरा करीब आधे घंटे तक खून खराबा करता रहा।
बहादुरी दिखाते हुए घायल बैंककर्मियों ने बदमाश को पकड़कर रस्सी से बांध दिया। मैनेजर और कैशियर को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि सिक्योरिटी गार्ड को गंभीर रूप से घायल होने पर हैलट अस्पताल के लिए रवाना किया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बैंक मैनेजर और कैशियर को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बैंक मैनेजर बीरेंद्र कुमार ने बताया कि लगभग 10.30 बजे का समय था, कैशियर प्राणनाथ शुक्ला और महिला सहायक सपना कुमारी अपना काम कर रहे थे। अभी बैंक में कोई ग्राहक नहीं आया था। बैंक के सिक्योरिटी गार्ड सुनील कुमार गेट पर ही खड़े थे। तभी एक युवक हाथ में देशी कट्टा लेकर अंदर घुसा। गार्ड ने जैसे ही उसके पास कट्टा देखा, तो उसे रोकने का प्रयास किया और शोर मचाया, तब हम लोग मौके पर पहुंच गए। इस बीच युवक ने चाकू निकाल लिया था और गार्ड पर हमला कर दिया। यह देखकर हम लोगों ने उसे दबोचने का प्रयास किया, तो उसने मुझपर और कैशियर पर भी चाकू से हमला कर दिया। बदमाश इतना आक्रामक था कि जो सामने आता उसके चेहरे पर चाकू से वार कर रहा था। देखते ही देखते उसने गार्ड के चेहरे पर दो से तीन बार चाकू मार दिया। ऐसा लगा कि बदमाश बैंक लूट लेगा, लेकिन लोगों ने हिम्मत नहीं हारी और मिलकर उसे घेर लिया, फिर उस पर टूट पड़े।
इसी बीच बैंक में बाहर से भी कुछ लोग आ गए तो लोगों की हिम्मत और बढ गई। पहले उसकी चाकू और तमंचा छीना गया, इसके बाद युवक को पकड़कर रस्सी से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी।
एक महिला सहायक ने दिखाई सूझबूझ
बैंक में मौजूद एक महिला सहायक सपना कुमारी ने उस परिस्थिति को देखकर बहुत समझदारी से काम लिया। जब मैनेजर, कैशियर और गार्ड बदमाश से भिड़े हुए थे, और चाकुओं के वार से चारों तरफ खून ही खून दिखाई दे रहा था। तब उसने बैंक का हूटर बजा दिया। बैंक का हूटर सुनते ही आसपास के लोग बैंक के अंदर भागकर पहुंच गए। इसी दौरान महिला कर्मचारी ने पुलिस को भी फोन कर दिया, आधे घंटे के अंदर पुलिस आ गई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है युवक को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ की जा रही है।
घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। लुटेरे को पुलिस अभिरक्षा में घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की सूचना मिलते कानपुर डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव, एडीसीपी महेश कुमार पाण्डेय, घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह समेत सर्किल की फोर्स के साथ पहुंचे, उन्होंने बैंक कर्मियों से घटना की जानकारी जुटाने के साथ फोरेंसिक टीम को जांच के लिए घटनास्थल पर बुलाया है। फॉरेंसिक टीम ने बैंक में जांच पड़ताल कर एक देशी तमंचा, चाकू, दो धारदार ब्लेड बरामद किये है।