Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

फर्जी अकाउंट के जरिये निकासी कर धोखाधड़ी करने के मामले में बैंक के मैनेजर गिरफ्तार

फर्जी अकाउंट के जरिये निकासी कर धोखाधड़ी करने के मामले में बैंक के मैनेजर गिरफ्तार

Share this:


Ranchi News: झारखण्ड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी इम्पलाइज मास्टर ट्रस्ट, अभियन्त्रण भवन, एचईसी धुर्वा, रांची के वरीय प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) के आवेदन पर गत 04 अक्तूबर को 56,50,00,000/- रुपये का फर्जी अकाउंट के जरिये निकासी कर धोखाधड़ी करने के मामले में बैंक के मैनेजर लोलस लकड़ा को गिरफ्तार किया गया है। इस क्रम में सीआईडी थाना काण्ड संख्या : 43/24 के अग्रतर अनुसंधान में सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया, बिरसा चौक ब्रांच में झारखण्ड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी इम्पलाइज मास्टर ट्रस्ट द्वारा जमा की गयी राशि से सम्बन्धित जानकारी एवं अभिलेख प्राप्त किये गये। उपलब्ध अभिलेख एवं जानकारी के आधार पर बैंक के मैनेजर लोलस लकड़ा, पिता : सीमोन लकड़ा, ग्राम डहूटोली, थाना : नगड़ी, जिला : रांची से पूछताछ की गयी। इस क्रम में लोलस लकड़ा ने इस काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर (1) 30,02,500/- रुपये ओबरिया रोड, एकता नगर स्थित, शांति कन्स्ट्रक्शन आॅफिस, रांची से एवं (2) 07,16,000/- रुपये, कुल 37,18,500/- रुपये तथा (3) इस काण्ड में प्रयुक्त किये गये मोबाइल फोन का अवशेष लोलस लकड़ा के घर से बरामद किया गया है तथा इसकी गिरफ्तारी की गयी है। इस सम्बन्ध में सीआईडी थाना काण्ड संख्या : 43/24 दिनांक : 10.10.2024 धारा : 318(4)/316(5)/338/336(3)/340(1)/340(2)/61 (2)/111 (4) बीएनएस दर्ज की गयी थी।

Share this: