Hazaribagh news: बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन स्थित सभागार में शुक्रवार को बीसीसीएल इंस्टिट्यूशनल ट्राफी टूर्नामेंट का ड्रेस, कार्यक्रम एवं ट्राफी का अनावरण निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्णा रमैया ने किया। 16 फरवरी से शुरू हो रहे धनबाद क्रिकेट संघ के इस टूर्नामेंट में भाग ले रहीं आठों टीमों के कप्तान उपस्थित थे।
निदेशक रमैया ने कहा कि टूर्नामेंट के दूसरे सीजन का आयोजन भव्य तरीके से होगा। उन्होंने सभी टीमों के खिलाड़ियों से इसका भरपूर आनंद उठाने का आग्रह किया। कहा कि अनुशासन में रहते हुए हम खेल को एन्जॉय करें। क्रिकेट जेंटलमैन का गेम है और इसमें स्लेजिंग की जगह नहीं होनी चाहिए।
टूर्नामेंट में बीसीसीएल, धनबाद एडमिनिस्ट्रेशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, सेल, एमपीएल, धनबाद बार एसोसिएशन, सिम्फर और आइआइटी आइएसएम की टीमें भाग ले रही हैं। इस अवसर पर विभिन्न टीमों की ओर से सुनील कुमार सिंह, बिस्वास हेम्ब्रम, प्रोफेसर सौमित्र चटर्जी, ऋषव पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, प्रसून, शिव शक्ति प्रसाद, डॉ ऋषव राणा, सचिन तिवारी, सिद्धार्थ सुमन, डीसीए के पदाधिकारियों में बिनय कुमार सिंह, सुनील कुमार, डॉ राजशेखर सिंह, दिवेन तिवारी, महेश गोराई व अन्य उपस्थित थे।