Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बीसीसीएल अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट : इजे और बरोरा एरिया सेमीफाइनल में

बीसीसीएल अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट : इजे और बरोरा एरिया सेमीफाइनल में

Share this:

Dhanbad news: शनिवार को जेलगोरा स्टेडियम में बीसीसीएल अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत दो मैच खेला गए | पहला मैच लोदना बनाम बरोरा एरिया के बीच हुआ । टॉस लोदना  एरिया ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 29.4 ओवर में 117 रन बनाए। अभिनंदन कुमार सिंह ने 25,‌ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने 18 और मुकेश कुमार ने 12 रन बनाए। बरोरा  की तरफ से बोलिंग करते हुए राजकुमार उन्नाव ने  4 और राहुल यादव ने दो विकेट प्राप्त किया। जवाबी पारी खेलते हुए बरोरा  एरिया ने 19.5 ओवर में 6 विकेट पर 118 रन बनाकर चार विकेट से यह मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बरोरा  की तरफ से बैटिंग करते हुए राजकुमार यादव ने 29, अभिजीत मंडल ने 27 और सूरज कुमार ने 14 रन बनाया। लोदना  के तरफ से बोलिंग करते हुए अभिनंदन ने दो, संतोष कुमार ने दो विकेट व उदय शंकर उपाध्याय को एक विकेट मिला। आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बरोरा  के राजकुमार यादव को दिया गया।

  दूसरा मैच ई. जे. एरिया बनाम कतरास एरिया के बीच खेला गया। टॉस कतरास  ने  जीता और पहले बैटिंग करते हुए 12.1 ओवर में 64 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सचिन तिवारी ने 23 रन और सत्यवान ने 13 रन बनाए। इ. जे. एरिया की तरफ से बोलिंग करते हुए किशलय  कुमार ने चार विकेट , अनुज कुमार मंडल ने दो विकेट प्राप्त किया। जवाबी पारी खेलते हुए इ. जे.  एरिया की टीम ने 14.1 ओवर में 7 विकेट खोकर आवश्यक रन बना लिए और इस तरह तीन विकेट से मैच जीत कर  सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।  विनोद कुमार ने 26 रन ,रोशन कुमार 16 रन  बनाए। कतरास की ओर से बोलिंग करते हुए सचिन तिवारी 4 विकेट प्राप्त किया । इस मैच में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड किशलय कुमार को दिया गया।

Share this: