Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बेड़ो पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेड़ो पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Share this:

•पुलिस ने कुख्यात अपराधी मंसूर आलम की निशानदेही पर अवैध देशी रायफल और कार्बाइन की बरामद

Ranchi/ Bero : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वारंटी व अपराअभियानधियों के विरोध में बेड़ो पुलिस ने शनिवार को विशेष अभियान चलाया। इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बेड़ो पुलिस ने शनिवार को प्रखंड के चनगनी स्कूल मैदान के समीप से कुख्यात अपराधकर्मी मंसूर अंसारी उर्फ आलम उर्फ आर्यन उर्फ लंगड़ा, पिता स्वर्गीय जमल अंसारी समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने उन्हें दौड़ा कर पकड़

इस संदर्भ में बेड़ो थाना प्रभारी नकुल शाह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व बेड़ो डीएसपी अशोक कुमार राम के नेतृत्व में गुप्त सूचना का सत्यापन करते हुए टीम का गठन कर बेड़ो के चनगनी स्कूल मैदान के समीप पहुंचे, तो कुख्यात अपराधकर्मी मंसूर अंसारी उर्फ आलम उर्फ आर्यन उर्फ लंगड़ा अपने गिरोह के सदस्यों के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था। इसी दौरान बेड़ो पुलिस को देख कर अपराधी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया। इस दौरान पकड़े गये अपराधियों में मंसूर अंसारी उर्फ आलम उर्फ आर्यन उर्फ लंगड़ा और लक्की उरांव, पिता रौशन उरांव ; दोनों चनगनी टिकराटोली निवासी शामिल हैं। इधर, पुलिस की पूछताछ में दोनों अपराधियों ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा मंसूर अंसारी उर्फ आलम उर्फ आर्यन उर्फ लंगड़ा की निशानदेही पर अपराधकर्मी आर्यन के दोस्त लल्लु महली के घर से एक अवैध देशी राइफल, जिसके बैरल पर 7062 एसएलआर लिखा हुआ था और नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरा टोली पिस्का नगड़ी स्थित शाहबान अंसारी, पिता कमरुद्दीन अंसारी के घर से एक देसी अवैध कार्बाइन, एक मिसफायर गोली एवं एक खोखा बरामद कर शाहबान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।

बेड़ो थाना प्रभारी नकुल साह के नेतृत्व में हुई छापेमारी


छापेमारी दल में बेड़ो थाना प्रभारी नकुल साह, अभिषेक राय थाना प्रभारी नगड़ी, मनीष कुमार, देवानन्द कुमार यादव नगड़ी थाना, सुबोध कुमार नगड़ी थाना रिजर्व गार्ड, वीर सिंह जोंको नगडी थाना रिजर्व गार्ड, अरविन्द कुमार तिवारी बेडो थाना रिजर्व गार्ड व नवाज अंसारी बेडो थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।

Share this: