Jamshedpur news : पूर्वी सिंहभूम जिले के हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को खासा बवाल मचा। यह बवाल यात्रियों पर अचानक मधुमक्खियों के हमले के बाद दिन के लगभग 12 बजे मचा। रेलयात्री हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन से ओडिशा के बादामपहाड़ जाने वाले थे।मधुमक्खियों का कहर कुछ ऐसा रहा कि किसी ने मालगाड़ी के नीचे तो किसी ने स्टेशन के अंदर भागकर जान बचाई।
घायल हो गए दो दर्जन से अधिक यात्री, तीन गंभीर
मधुमक्खियों के इस हमले में दो दर्जन से ज्यादा रेल यात्री घायल हो गए। इनमें चार साल की बच्ची समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनकी पहचान पोटका थाना क्षेत्र के चापीडीह की चार वर्षीय बच्ची एसएनबी पटनायक, 30 वर्षीय आशीष रावत तथा ओडिशा के बादाम पहाड़ के रहने वाले एक अन्य व्यक्ति के तौर पर की गई है।
मधुमक्खी के छत्ते पर बाज ने अटैक तो हमलावर हुईं मधुमक्खियां
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन में पेड़ में लगे मधुमक्खी के छत्ते पर बाज ने अटैक कर दिया, जिससे मधुमक्खियां भड़क गईं और इस रेल यात्रियों पर हमला बोल दिया। घायलों में पुखरिया के रहने वाले हेमंत प्रमाणिक,फागु मांझी तथा पोटका थाना क्षेत्र के चापीडीह के रहने वाले चार वर्षीय एस एन बी पटनायक, तीस वर्षीय आशीष रावत, बारह वर्षीय एलिवा महंती, छह वर्षीय स्वस्तिका पटनायक का नाम प्रमुख रूप से शामिल है। इनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हल्दीपोखर में इलाज किया गया।