Dhanbad News : जिला प्रशासन द्वारा सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को और बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उपायुक्त माधवी मिश्रा ने शुक्रवार की संध्या सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण करने के बाद उपायुक्त ने कहा कि सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए चिकित्सीय व्यवस्था को सदृढ़ बनाने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि यहां आने वाले हर मरीज को बेहतर सुविधा मिले।
उपायुक्त ने कहा कि शहर के कई निजी अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपलब्ध है। सदर अस्पताल में उन स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सेवा लेने के लिए एक प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र निजी अस्पतालों के साथ बैठक की जाएगी।
साथ ही कहा कि सदर अस्पताल में अग्नि सुरक्षा मानदंड का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाएगा। अस्पताल में उपलब्ध अग्निशमन यंत्र सहित अन्य उपकरणों के उपयोग करने का प्रशिक्षण यहां के सभी कर्मियों को दिया जाएगा।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सदर अस्पताल की सिवरेज सिस्टम, बिल्डिंग का रख-रखाव, पार्किंग, रजिस्ट्रेशन काउंटर, ओपीडी, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, न्यू बॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट (एनबीएसयू), ऑपरेशन थिएटर, स्टोर रूम, इंटेंसिव क्रिटिकल यूनिट (आईसीयू), अग्निशमन यंत्रों सहित अन्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने हर विभाग के बाहर बड़े और स्पष्ट अक्षरों में साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया।
उन्होंने महिला एवं पुरुष वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर व्यवस्था की जानकारी ली। स्टोर रूम के निरीक्षण के दौरान विभिन्न दवाइयों की जांच की तथा किसी भी परिस्थिति में एक्सपायरी डेट की दवा नहीं रखने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा के साथ अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह, वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के एसएमओ डॉ अमित कुमार, अग्निशमन पदाधिकारी लक्ष्मण सिंह के अलावा सदर अस्पताल के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।