▪︎ संतोष जैन झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष भी रह चुके है
Ranchi News:भगवान महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर,रांची की नई कार्यकारिणी के सदस्यों की पदस्थापना समारोह का आयोजन श्री दिगंबर जैन भवन,हरमू रोड में किया गया। इस समारोह में संतोष जैन पाटनी अध्यक्ष,पंकज सेठी सचिव,गोविंद राम सरावगी एवं कमल कुमार जैन विनायका उपाध्यक्ष,अमित जैन रारा एवं सीए रोहित जैन बाकलीवाल सह सचिव तथा सीए जितेन्द्र जैन छाबड़ा ने कोषाध्यक्ष के पद का शपथ ग्रहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष पूरनमल जैन सेठी ने की। संस्था के निर्वाचित पदाधिकारी एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण चुनाव पदाधिकारी विनय सरावगी के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम का संचालन अनंत जैन काला ने किया। संतोष जैन पूर्व में झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष भी रह चुके है।
रांची में रियायती दर पर डायलिसिस एवं डायग्नॉस्टिक सेंटर खोलने की योजना: संतोष
अध्यक्ष संतोष जैन पाटनी ने कहा कि समाज हित में संस्था कई गतिविधियों को संचालित कर रही है। भविष्य में रियायती दर पर एक उच्च स्तरीय डायलिसिस एवं डायग्नॉस्टिक सेंटर खोलने की योजना है। संस्था रांची में एक स्कूल खोलेगी, जहां मॉडर्न एजुकेशन के साथ भारतीय संस्कृति से जुड़ी शिक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी का यह प्रयास रहेगा कि समाज सेवा के क्षेत्र में संस्था को बुलंदियों तक ले जाए l
भगवान महावीर आई हॉस्पिटल को सर्वश्रेष्ठ संस्थान के रुप में स्थापित करना भी हमारा लक्ष्य: पूरनमल
पूरनमल जैन ने कहा कि अब जिम्मेवारी नई टीम के कंधों पर है । जो संस्था के कार्यों को आगे बढ़ाएंगी। भगवान महावीर आई हॉस्पिटल को झारखंड का सर्वश्रेष्ठ निशुल्क संस्थान के रुप में स्थापित करना भी हमारा लक्ष्य है।
कार्यकारिणी के सदस्यों ने भी ली शपथ
शपथ ग्रहण करने वाले अन्य कार्यकारिणी के सदस्यों में पूरनमल जैन,पदम कुमार छाबड़ा, विनय सरावगी, शिव कुमार जैन काला,नलिन कुमार जैन,डॉ वी के जैन,नरेंद्र जैन गंगवाल,प्रो सुरेश जैन, नरेंद्र पांड्या, रामपाल गंगवाल, डॉ आलोक जैन,विकास जैन पाटनी, संजय पापरिवाल,संजीव गंगवाल,उम्मेदमल जैन काला, माणिक जैन काला,संजय छाबड़ा, रीता जैन एवं राकेश गंगवाल शामिल हैं। धन्यवाद ज्ञापन सचिव पंकज सेठी ने किया । उन्होंने नववर्तमान अध्यक्ष पूरनमल जैन, संस्थापक एवं डोनर मेंबर के प्रति विशेष आभार जताया।
गणमान्य थे उपस्थित थे
चुनाव कार्य विनय सरावगी एवं उनकी टीम अनिल जैन, प्रवीण छाबड़ा एवं पौरुष जैन के द्वारा संपादित किया गया। इस कार्यक्रम भगवान महावीर मेडिका के डायरेक्टर आबिद तौकिर एवं दिगंबर जैन समाज,जैन युवा जागृति, ओसवाल समाज के पदाधिकारी गण मौजूद थे।