Dhanbad News : धनसार मोड़ स्थित सिद्धिविनायक होटल में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन धूमधाम से शुरू हो गया। कथा का शुभारंभ बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ, जो शक्ति मंदिर से निकाली गई। इस यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और भक्ति के रंग में झूमते-नाचते नजर आए। कलश यात्रा के दौरान गाजे-बाजे की धुन पर राधा-कृष्ण के रथ पर सजीव झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए इस यात्रा को और पवित्र बना दिया। भागवत कथा के दौरान प्रसिद्ध कथावाचिका जया किशोरी जी तीन दिनों तक अपनी अमृतमयी वाणी से भक्तों को कृष्ण की लीलाओं और धर्म का संदेश देंगी। आयोजन स्थल को पूरी तरह से भक्तिमय वातावरण में सजाया गया है। कथा के दौरान भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।आयोजन समिति के अनुसार तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है। पूरा धनबाद इन दिनों भक्ति की लहर में डूबा रहेगा। कलश यात्रा और कथा के इस आयोजन ने शहर में एक नई ऊर्जा का संचार किया है।
कलश यात्रा के साथ हुआ भागवत कथा का शुभारंभ, कथावाचिका जया किशोरी जी बहाएंगी भक्ति की गंगा
Share this:
Share this: