Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

भाजपा नेता के कैसीनो पर पुलिस का कसा शिकंजा, सौ से ज्यादा रईसदाजों की पहचान

भाजपा नेता के कैसीनो पर पुलिस का कसा शिकंजा, सौ से ज्यादा रईसदाजों की पहचान

Share this:

जांच के दायरे में मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और देहरादून के बड़े लोग

Meerut news, UP news: भाजपा नेता के होटल हारमनी-इन में चलाए जा रहे कैसीनो को लेकर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। जांच की जिम्मेदारी सीओ सदर नवीना शुक्ला को दी गई है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज और बाकी वीडियो रिकार्डिंग के आधार पर 100 से ज्यादा रईसजादों की पहचान कर ली गई है। होटल में ही एक रजिस्टर से भी काफी लोगों के नाम और मोबाइल नंबर मिले हैं। पुलिस की ओर से इन सभी को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। इन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और बयान लिए जाएंगे। दूसरी ओर होटल के खिलाफ एसएसपी ने जो रिपोर्ट बनाकर भेजी है, उस पर सभी संबंधित विभाग जल्द अपनी जांच शुरू करेंगे।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा और एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को दो दिन पहले होटल हारमनी-इन में कैसीनो चलाए जाने की सूचना मिली थी। सोमवार रात को तीन सीओ की टीम बनाकर दबिश कराई गई, जिसके बाद होटल में कैसीनो पकड़ा गया। मौके पर ही होटल मालिक भाजपा नेता नवीन अरोड़ा समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इनमें सात आरोपी कैसीनो में जुआ खेलने के लिए आए थे। पुलिस की दबिश की सूचना लीक होने पर बाकी आरोपी फरार हो गए थे। मामले में सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार की ओर से नौचंदी थाने में नवीन अरोड़ा और उनके पार्टनर राजेश मिग्लानी, राजेश जुनेजा, अशोक तनेजा और अमित चांदना समेत 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया। सभी को पुलिस ने मंगलवार शाम कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को अंतरिम जमानत दे दी गई।

पुलिस को होटल में दबिश के दौरान एक रजिस्टर मिला था, जिसमें कुछ लोगों के नाम और मोबाइल नंबर थे। इसके अलावा वीडियो फुटेज और गाड़ियों के नंबर से अभी तक पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों की पहचान की है, जो कैसीनो में जुआ खेलने के लिए आए थे। इनमें मेरठ के कई रईसजादे भी हैं। इसके अलावा गाजियाबाद, नोएडा, देहरादून समेत आसपास के कई बड़े शहरों के लोग थे। इन सभी को अब नोटिस भेजा जाएगा और पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। इन लोगों के नाम अब पुलिस विवेचना में खोल देगी।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि कैसीनो मामले में जांच सीओ नवीना शुक्ला को दी गई है। इस मामले में जिन लोगों की पहचान पुलिस ने की है, उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। बाकी तमाम कार्रवाई भी पुलिस की ओर से शुरू कर दी गई है। शहर में बाकी जगहों पर भी अवैध सट्टा और कैसीनो को लेकर कार्रवाई कराई जाएगी।

Share this: