Hyderabad news : आंध्र प्रदेश सरकार ने वक्फ बोर्ड को लेकर एक अहम फैसला किया है। नायडू सरकार ने पिछली जगन मोहन सरकार द्वारा गठित वक्फ बोर्ड को भंग कर दिया गया है। राज्य के कानून और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एन मोहम्मद फारूक ने बताया कि इस सम्बन्ध में आदेश जारी किये गये हैं।
आंध्र प्रदेश सरकार अब एक नया बोर्ड गठित करेगी। सरकार ने पिछली सरकार के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा जारी किये गये जीओ-47 को रद्द करते हुए जीओ-75 जारी किया। इसे वापस लेने के पीछे कई कारण बताये गये हैं। सरकार ने यह फैसला ऐसे समय में किया है जब देश वक्फ बोर्ड और उसकी जमीनों को लेकर बहस चली हुई है और वक्फ सम्पत्तियों के प्रबंधन और सुधार के लिए वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा हो रही है, जिसे अब बजट सत्र 2025 में पेश किया जायेगा।
आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार का बड़ा फैसला- राज्य के वक्फ बोर्ड को किया भंग
Share this:
Share this: