Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बिहार बंगाली समिति की मोतिहारी शाखा का चुनाव संपन्न, अतुल अध्यक्ष और अमर बने सचिव

बिहार बंगाली समिति की मोतिहारी शाखा का चुनाव संपन्न, अतुल अध्यक्ष और अमर बने सचिव

Share this:

Motihari news : बिहार बंगाली समिति की मोतिहारी शाखा ने रविवार को अपनी निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर ली। मिशन चौक स्थित रविंद्रनाथ मुखर्जी कॉलेज परिसर में निर्वाची पदाधिकारी रामेंद्र नारायण साहा की अध्यक्षता में हुई बैठक में अतुल कुमार दास को मोतिहारी शाखा का अध्यक्ष चुना गया।

हरि कृष्णा दास बनाए गए कोषाध्यक्ष

मिथुन कुमार दास, कालीशंकर दास, मदन कुमार दास व खितीश सरकार उपाध्यक्ष पद पर मनोनित हुए। अमर कुमार भौमिक को सचिव पद की जिम्मेदारी मिली। हरे कृष्णा दास कोषाध्यक्ष बनाए गए। निमाई चंद्र दास, बृजनाथ दास, हरिमोहन वाला व श्यामधन दास सह सचिव पद पर काबिज हुए। लखन दास, विद्युभूषण दास व नरेश दास संयुक्त सचिव बनाए गए।

IMG 20250119 WA0007

पुष्कर बनर्जी की मौजूदगी में हुआ चुनाव

कार्यक्रम समिति सदस्य के रूप में सविता दास, शर्मिला कुमारी, पानेश्वरी देवी व विश्वजीत दास चुने गए। केंद्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य के रूप में पुष्कर बनर्जी, सरजीत बोस, रमेंद्र नारायण साहा, सलिल बोस, नारायण दास, रंगलाल दास को जगह मिली। केंद्रीय कमेटी से पहुंचे पुष्कर बनर्जी की मौजूदगी में सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न कराया गया। बड़ी संख्या में शाखा के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

संगठन की मजबूती होगी प्राथमिकता

नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतुल कुमार दास ने कहा कि संगठन की मजबूती पहली प्राथमिकता होगी। जन समस्याओं को मुखरता से सड़क से सदन तक उठाया जाएगा।

Share this: