Patna news : गुरुवार को 2006 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे ने अपनी सेवा और पद से रिजाइन कर दिया। वर्तमान में उन्हें पूर्णिया रेंज के आईजी के रूप में तैनात किया गया था। उन्हें हाल ही में तिरहुत रेंज (मुजफ्फरपुर) से पूर्णिया रेंज में स्थानांतरित किया गया था। लांडे ने आईपीएस से अपने इस्तीफे की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि करीब 18 साल तक राज्य की सेवा की और हमेशा अपनी नौकरी को प्राथमिकता दी।
बिहार ही मेरी कर्मभूमि
लांडे ने अपने भावुक पोस्ट में कहा, ”मैंने आईपीएस से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन मैं बिहार में ही रहूंगा क्योंकि यह मेरी कर्मभूमि है।” महाराष्ट्र के मूल निवासी लांडे तब सुर्खियों में आए जब वह रोहतास के एसपी के पद पर तैनात थे। उन्होंने जिले में चल रही अवैध पत्थर क्रशर इकाइयों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की थी। हम सभी जानते हैं कि एक ईमानदार और धाकड़ आधिकारी माने जाने वाले लांडे पिछले दो महीनों में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) से इस्तीफा देने वाले दूसरे अधिकारी हैं। वह सीएम नीतीश कुमार के भी बेहद भरोसेमंद थे। एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास ने कहा,यह अच्छा नहीं है कि बिहार के दो आईपीएस अधिकारियों ने इतने कम समय में अपनी सेवा से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए सेवा से रिजाइन कर दिया था।