New Delhi News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान कथित तौर पर रुपये बांटने के आरोपों में घिरे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे, राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत को नोटिस भेजी है। तावड़े ने कांग्रेस नेताओं से माफी मांगने को कहा है।
विनोद तावड़े ने भाजपा मुख्यालय में मीडिया को सम्बोधित किया
शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में मीडिया को सम्बोधित करते हुए विनोद तावड़े ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर 19 नवम्बर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया ने उन पर मतदाताओं को 05 करोड़ रुपये बांटते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने का आरोप लगाया। इस पर नाटकीय बयान दिये गये। कांग्रेस पार्टी सिर्फ भाजपा को बदनाम करना चाहती थी। इन आरोपों से वह गम्भीर रूप से आहत हुए हैं। यह मामला पूरी तरह से कांग्रेस की निम्नस्तरीय राजनीति का प्रमाण है।
“कांग्रेस के नेता मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करना चाहते थे“
उन्होंने कहा कि ” मैं एक सामान्य मध्यम वर्गीय परिवार से आता हूं। पिछले 40 वर्षों से राजनीति में हूं, लेकिन कभी ऐसा कुछ नहीं किया। कांग्रेस के नेता मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने जान-बूझ कर मीडिया और लोगों के सामने यह झूठ बोला इसलिए मैंने उन्हें कोर्ट नोटिस जारी की है कि वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें या कार्रवाई का सामना करें।”