होम

वीडियो

वेब स्टोरी

भाजपा विधायक को पुलिस के सामने मारा थप्पड़

IMG 20241010 WA0002

Share this:

Lakhimpur news :  अर्बन कोऑपरेटिव बैंक प्रबंध समिति  चुनाव के लिए नामांकन के दौरान धांधली का आरोप लगा रहे सदर विधायक को लोगों ने थप्पड़ मार दी।

इस घटना के दौरान वहां पुलिस मौजूद थी।

जिला अर्बन कोऑपरेटिव बैंक प्रबंध समिति का चुनाव हो रहा है। बुधवार को इसके लिए नामांकन था। इस चुनाव में बार एसोसिएशन के अध्‍यक्ष अवधेश सिंह की पत्‍नी पुष्‍पा सिंह उम्‍मीदवार हैं। यहां पहुंचे भाजपा के सदर विधायक योगेश वर्मा नामांकन में धांधली का आरोप लगा रहे थे। इस बात पर विधायक और बार एसोसिएशन अध्‍यक्ष आमने-सामने आ गए। पहले दोनों में तू-तू, मैं-मैं हुई। इसी बीच अवधेश सिंह ने भाजपा विधायक को जोरदार थप्‍पड़ मार दिया। अचानक थप्पड़ लगते ही विधायक हक्का-बक्का रह गए। जिस समय उन्हें थप्पड़ मारा गया उनके बाईं ओर उनका गनर और दाहिनी तरफ पुलिस का एक दारोगा खड़ा था। इसके बाद भी अवधेश सिंह ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।

इतना ही नहीं, अभी पुलिस अवधेश सिंह और विधायक को एक दूसरे से दूर करने की कोशिश ही कर रही थी कि अचानक दो-तीन अन्य लोगों ने भी विधायक की पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने किसी तरह उन लोगों से विधायक को बचाया। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम का  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

अखिलेश यादव ने ली चुटकी

इधर लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना पर चुटकी लेते हुए कहा है कि यह घटना चर्चा का विषय बन गई है। अखिलेश ने भाजपा को इस घटना के लिए जिम्मेदार बताते हुए कहा कि अन्याय हिंसा को जन्म देता है। चुनावी धांधली भाजपा की रणनीति बन गई है। उन्होंने घटना का वीडियो फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा है कि ऐसी परिस्थितियों का उत्पन्न होना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक स्थिति है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates