Ayodhya News: अयोध्या हार का बदला भाजपा ने मिल्कीपुर जीत कर ले लिया। 08 साल बाद सपा से मिल्कीपुर विधानसभा छीन ली। भाजपा ने मिल्कीपुर में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भाजपा प्रत्याशी चंदभानु पासवान ने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 61 हजार 540 वोट से हराया। यह इस सीट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले, 2012 में 39,237 वोट से अवधेश प्रसाद जीते थे। उपचुनाव में चंद्रभानु पासवान को 1,46,141, जबकि अजीत प्रसाद को 84,601 वोट मिले। मिल्कीपुर में भाजपा पहले राउंड से ही बढ़त बनायी हुई थी। वह आखिर तक जारी रही। एक भी बार सपा आगे नहीं निकल पायी। सपा प्रत्याशी और अयोध्या सांसद के बेटे अजीत प्रसाद अपने ही बूथ से हार गये। लोकसभा चुनाव में मिल्कीपुर विधानसभा में भाजपा को सपा से 07 हजार वोट कम मिले थे। 08 महीने में ही भाजपा ने बाजी पलट दी।
यह भाजपा की झूठी जीत है
अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर रिजल्ट पर कहा, “यह भाजपा की झूठी जीत है। इसका जश्न भाजपाई आंखों-में-आंखें डाल कर नहीं मना पायेंगे। जिन अफसरों ने घपलेबाजी की, वे सजा पायेंगे। न कुदरत उन्हें बख्शेगी, न कानून। वहीं, अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद और उनके बेटे अजीत प्रसाद घर से नहीं निकले। घर पर ही न्यूज एजेंसी से बातचीत में अवधेश प्रसाद ने कहा, “भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उनके गुंडों ने बूथ कैप्चरिंग की।”