Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले चंडीगढ़ के दो क्लबों के बाहर ब्लास्ट,सुरक्षा पर सवाल

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले चंडीगढ़ के दो क्लबों के बाहर ब्लास्ट,सुरक्षा पर सवाल

Share this:

▪︎एक क्लब रैपर बादशाह का, गोल्डी बराड़-गोदारा ने जिम्मेदारी ली

Chandigarh News: चंडीगढ़ में मंगलवार सुबह दो नाइट क्लबों के बाहर धमाके होने से सनसनी फैल गई। चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में सेविले बार एंड लाउंज और डिओरा क्लब के बाहर बाइक सवार दो नकाबपोशों ने बम फैंके और मौके से फरार हो गए। सेविले बार एंड लाउंज क्लब में मशहूर रैपर बादशाह की हिस्सेदारी है। धमाके के चलते क्लब के बाहर लगे शीशे टूट गए। पुलिस जांच में पता चला है कि क्लबों के बाहर देसी बम फेंके गए थे, जो कम तीव्रता के थे। वारदात में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सैंपल लिए हैं। गोल्डी बराड़-गोदारा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। कहा है कि प्रोटेक्शन मनी नहीं मिलने के कारण ब्लास्ट किए गए हैं।
वहीं राजधानी चंडीगढ़ में यह वारदात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से ठीक पहले होने से सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ आ रहे हैं। चंडीगढ़ के जिस इलाके में धमाके हुए, वह पॉश एरिया है।
डीएसपी दिलबाग सिंह ने बताया कि सुबह 3.25 बजे हमें कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर गई, तो वहां क्लब के शीशे टूटे हुए थे। बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। नकाबपोश आरोपी सेक्टर-26 थाने के आगे से आए थे। आरोपियों ने स्लिप रोड पर बाइक खड़ी की। पहले उन्होंने सेविले बार एंड लाउंज के बाहर देसी बम फेंका। इसके बाद वे डिओरा क्लब के बाहर बम फेंकने पहुंचे। इन दोनों क्लबों के बीच करीब 30 मीटर की दूरी है।

‘क्लबों के बाहर जब धमाके हुए, उस समय क्लब बंद थे
चंडीगढ़ में क्लबों के बाहर जिस समय धमाके हुए, उस समय क्लब बंद थे। इस कारण जानी नुकसान नहीं हुआ। मौके पर केवल सिक्युरिटी गार्ड थे, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। गार्ड पूर्ण सिंह ने बताया है कि आरोपी बाइक पर आए थे। एक युवक बाइक स्टार्ट कर खड़ा था, दूसरे युवक ने बम फेंका। दोनों के मुंह कपड़े से ढके थे।
पुलिस इस वारदात के पीछे फिरौती के एंगल से भी जांच कर रही है। चंडीगढ़ के कई क्लब संचालकों से गैंगस्टर वसूली कर चुके हैं और कई को धमकी भी मिल चुकी है। ऐसे मे घटना के पीछे वसूली का मकसद हो सकता है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Share this: