Dhanbad News : झरिया थाना अंतर्गत चार नंबर टेंपू स्टेंड स्थित रविवार की सुबह एक अज्ञात 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया। शव की पहचान नहीं हो पाई है। वही टेंपू चालकों व स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के पहले कभी भी इस व्यक्ति को चौक चौराहे पर घूमते हुए नहीं देखा गया है। स्थानीय लोगों की माने तो लोगों का कहना है कि यह व्यक्ति प्रथम दृष्टि में लग रहा है की भीख मांग कर गुजर बसर करने वाला व्यक्ति है। जो कहीं से घूमते फिरते हुए इस मोड़ पर आ पहुंचा होगा और देर रात्रि होने के कारण खुले में सोया होगा जिसके कारण ठंड लगने से मौत हो गई। वही लोगों ने प्रशासनिक विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ठंड को देखते हुए विभाग को हर चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए थी जो नहीं किया गया है। यही कारण है कि भीख मांग कर गुजर बसर करने वाले लोगों को ठंड का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। इधर घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने झरिया पुलिस को दे दिया है।
अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का मिला शव , ठंड से मौत की संभावना
Share this:
Share this: