New Delhi news : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ( माकपा) नेता सीताराम येचुरी का पार्थिव शरीर शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को सौंप दिया गया। उनकी इच्छा के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान किया गया है। सीताराम येचुरी की पत्नी सीमा चिश्ती और उनकी बेटी ने उनकी देह को दान करने से जुड़े दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किये। इसके बाद सीताराम येचुरी का पार्थिव शरीर एम्स प्रशासन को सौंप दिया गया। इसके पहले एम्स में पोलित ब्यूरो के सदस्यों ने सीताराम येचुरी को अंतिम विदाई दी। माकपा नेता सीताराम येचुरी का 12 सितम्बर का एम्स में निधन हो गया था। आज उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए माकपा मुख्यालय पर रखा गया था। यहां देशभर के नेताओं सहित उनके प्रशंसकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मेडिकल रिसर्च के लिए एम्स को सौंपा गया माकपा नेता सीताराम येचुरी का पार्थिव शरीर
Share this:
Share this: