Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Bollywood :  रात के अंधेरे में भूलकर भी न देखें फिल्म पिज्जा, चंद्रमुखी 2 और द कर्स्ड, क्योंकि …

Bollywood :  रात के अंधेरे में भूलकर भी न देखें फिल्म पिज्जा, चंद्रमुखी 2 और द कर्स्ड, क्योंकि …

Share this:

Bollywood news : जिन्हें देखने के बाद रातों की नींद उड़ जाती है। बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ में भूतों पर कई तरह की बेहतरीन फिल्म और सीरीज बन चुकी है, लेकिन आज हम जिन हॉरर स्टोरी की बात कर रहे हैं। उनमें आपको कई खौफनाक सीन देखने को मिलने वाले है, जिन्हें देख आपके हफ्ते भर की नींद उड़ जाएगी। इसलिए आप इन हॉरर ओटीटी शोज को रात में तो बिल्कुल भी अकेले न देखें। ‘पिज्जा’ साल 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी इतनी डरवानी है कि अगर आप अकेले इस फिल्म को देखने बैठेंगे तो हाथ पैर कांपने लग जाएंगे। इस फिल्म में विजय सेतुपति और कार्तिक लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म की कहानी एक पिज्जा डिलीवरी बॉय की है, जो कि अजीबोगरीब मुश्किल में फंस जाता है। 

भूत प्रेत से जुड़ीं डरावनी फिल्में

✓ राघव लॉरेंस, कंगना रनौत, वडिवेलु, राधिका शरतकुमार, महिमा नांबियार, लक्ष्मी मेनन और सृष्टि डांगे की हॉरर फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ रजनीकांत की हिट फिल्म का सीक्वल था। फिल्म के निर्देशक पी. वासु हैं। फिल्म की कहानी एक अमीर परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने पुश्तैनी घर में एक पूजा के लिए आता है, लेकिन अनजाने में वह चंद्रमुखी और वैत्तियन राजा को एक फिर से जगा देते हैं।

✓हॉरर फिल्मों के अलावा अगर आप हॉरर वेब सीरीज भी देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर ये शानदार कोरियन हॉरर फिल्म “द कर्स्ड” देख सकते हैं। इस फिल्म को येओन सांग-हो ने लिखा है। कहानी एक शैतानी संगठन, एक रिपोर्टर और एक दैवीय शक्तियों वाली लड़की पर बेस्ड है। इस के 12 एपिसोड्स हैं।

नेटफ्लिक्स पर आप अब तक की सबसे बेहतरीन और जबरदस्त हॉरर फिल्म देख सकते हैं, जिसका नाम ‘ब्लैक मिरर’ है। साल 2011 में रिलीज हुई यह वेब सीरीज वैसे तो पूरी हॉरर नहीं है, लेकिन इस सीरीज के कई हो जाएंगे।

Share this: