Prayagraj news, UP news : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने पिछले तीन दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन के बीच पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कोचिंग बंद कराने का प्रयास करने वाले ग्यारह छात्रों को हिरासत में ले लिया है। प्रदर्शन का समर्थन करने पहुंचे पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को भी हिरासत में लेने के कुछ देर बाद छोड़ दिया गया।
दूसरी ओर पीसीएस (प्री) परीक्षा में आरओ/एआरओ के मसले पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के अड़े रहने और छात्रों के बिना एक दिवसीय परीक्षा का निर्णय आए आयोग के गेट से न हटने के कारण स्थितियां जटिल होती जा रही हैं। प्रदर्शन खत्म करने के लिए डीएम, कमिश्नर और आयोग के सचिव की अपील और दो दिवसीय परीक्षा व नार्मलाइजेशन प्रक्रिया के पक्ष में दिए जा रहे तर्क छात्रों ने ठुकरा दिए। कहा, एक दिवसीय परीक्षा का निर्णय लेंगे तभी आयोग के सामने से हटेंगे। उधर यूपीपीएससी सचिव अशोक कुमार ने फिर से स्पष्ट किया है कि पीसीएस व आरओ/ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा अपने नियत दिनांक व समय पर ही होगी।
सोमवार से प्रदर्शन कर रहे हैं विद्यार्थी
प्रतियोगी छात्र आयोग के दो दिवसीय परीक्षा के फैसले को वापस लेने, एक दिन में परीक्षा के आयोजन और नार्मलाइजेशन की प्रक्रिया को रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार से प्रदर्शन कर रहे हैं। आयोग के सभी छह द्वारों पर अभ्यर्थियों ने कब्जा कर अधिकारियों और कर्मचारियों का आना-जाना रोक रखा है। छात्रों का कहना है कि एक दिवसीय परीक्षा पर फैसला होने तक सड़क ही उनका घर है। छात्रों ने वार्ता विफल होने के बाद धरना स्थल से ही सोशल मीडिया पर पोस्टर वार शुरू कर दिया है। छात्रों ने लिखा है कि ‘ चांद पर पहुंचे पर पीसीएस परीक्षा के लिए केंद्र नहीं खोज पाए’ ‘ वन नेशन वन इलेक्शन को हां-वन डे वन शिफ्ट एग्जाम को ना’।
उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आयोग के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच घुसकर तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। सिविल लाइंस पुलिस ने लोक सेवा आयोग चौकी प्रभारी कृष्ण मुरारी की तहरीर पर अभिषेक शुक्ला, राघवेंद्र यादव व 10 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि ये सभी आयोग के गेट नंबर दो के पास नगर निगम की होर्डिंग को तोड़ दिया है। यह भी बताया गया है कि राघवेंद्र समाजवादी छात्रसभा और राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी लोहिया वाहिनी का पदाधिकारी है। उसके खिलाफ पुलिस रिकॉर्ड में 18 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान कुछ उपद्रवी एक कोचिंग पर बखेड़ा करने और बंद कराने के लिए पहुंचे थे। तब तक सिविल लाइंस पुलिस भी पहुंच गई और उन्हें पकड़ लिया। इनसे पूछताछ कर बाकी उपद्रवियों की जानकारी जुटाई जा रही है। डीसीपी सिटी अभिषेक भारती के मुताबिक आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों को चिह्नित किया जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोरतम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सुझाव के लिए ईमेल आईडी जारी
आयोग ने नार्मलाइजेशन को लेकर सुझाव आमंत्रित किए हैं। इसको लेकर ईमेल online.uppsc@nic.in जारी किया गया है। आयोग के अनुसार अभ्यर्थियों की तरफ से सार्थक सुझावों को विशेषज्ञों के समक्ष प्रस्तुत करेगा।