Chiraiya, motihari news : शांति चौक स्थित शैल चाईल्ड केयर सेंटर पर इलाजरत नवजात शिशु की मौत से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया और चिकित्सक व कंपाउंडर को क्लिनिक से बाहर खींचकर जमकर धुनाई भी की। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चिकित्सक व कंपाउंडर को भीड़ से मुक्त कराया और अपने साथ थाने ले आई।
लापरवाही बरतने का लगा रहे थे आरोप
फिलहाल दोनों पुलिस की अभिरक्षा में है। मृतक नवजात चिरैया थाना क्षेत्र के समदा गांव निवासी मंजय राय का पुत्र था। बताया जाता है कि बुधवार को उक्त क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान गुरुवार की अहले सुबह उसकी मौत हो गई है। जिससे आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने क्लिनिक पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और चिकित्सक व कंपाउंडर की पिटाई कर दी है। आक्रोशित लोग चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे। ग्रामीणों ने चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग की है।
आवेदन मिलते ही की जाएगी आगे की कार्रवाई
हिरासत में लिए गए चिकित्सक भूषण कुमार थाना क्षेत्र के कोलासी गांव का निवासी बताया गया है। विदित हो कि एक साल पूर्व भी ब्लॉक रोड स्थित एक क्लिनिक में ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी। जिसमें जमकर तोड़फोड़ और हंगामा हुआ था। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग फर्जी डॉक्टर व क्लिनिक पर कार्रवाई करने में असफल रही है। थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।