Chiraiya, motihari news: ढाका-मोतिहारी मुख्य मार्ग के लालबेगिया सपही देवी माई स्थान के समीप शनिवार की शाम बाइक व ऑटो की सीधी टक्कर में दो की मौत व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना देर शाम की है। बताया जाता है कि मृतक थाना क्षेत्र के अकौना गांव निवासी भैयाराम यादव के पुत्र सुदीप कुमार यादव (20) व घायल बालेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र पवन कुमार(18) सहित एक और है, जिसकी पहचान की जा रही है।
घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष अरुण कुमार सहित पुलिस बल पहुंच कर गंभीर स्थिति में घायलों को ईलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो की मौत हो गई। जबकि एक का ईलाज मोतिहारी स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।