Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कांग्रेस नेता उदित राज के बयान पर मायावती सहित बसपा कार्यकतार्ओं ने की निंदा

कांग्रेस नेता उदित राज के बयान पर मायावती सहित बसपा कार्यकतार्ओं ने की निंदा

Share this:

Lucknow news : लखनऊ में एक पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती पर विवादित बयान देते हुए कहा कि मायावती का गला घोंटने का समय आ गया है। उदित राज के बयान के बाद बसपा की अध्यक्ष मायावती सहित पदाधिकारियों और कार्यकतार्ओं ने उदित के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की।

उदित राज के बयान के बाद लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के महानगरों वाराणसी, कानपुर, गाजियाबाद, आगरा सहित कई स्थानों पर बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। उन्होंने उदित राज के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। बसपा कार्यकतार्ओं ने लखनऊ के हजरतगंज में प्रदर्शन के दौरान कहा कि उदित राज ने अमर्यादित बयान दिया है। उदित राज को उनके बयान के लिए एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए।

बसपा की अध्यक्ष मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल को-आर्डिनेटर आकाश आनन्द ने उदित राज के बयान की निंदा की है। कहा कि बुआ मायावती के खिलाफ कांग्रेस नेता उदित राज की विवादित टिप्पणी से बसपा कार्यकतार्ओं में बेहद आक्रोश है। लखनऊ पुलिस उदित राज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार नहीं करती है तो बसपा बड़ा प्रदर्शन करेगी।

Share this: