Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बुढ़मू एलेवन की टीम पहुंची सेमीफाइनल में  

बुढ़मू एलेवन की टीम पहुंची सेमीफाइनल में  

Share this:

एतवा उरांव क्रिकेट : पांच दिनी शहीद एतवा उरांव क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 का तीसरा दिन

Ranchi news : मांडर प्रखंड अंतर्गत बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में शनिवार को पांच दिवसीय शहीद एतवा उरांव क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 के तीसरे दिन का उदघाटन आशीष गुप्ता, गोलू खलखो, राहुल शाही, वसीम खान, कुरबान खान, अफान खान ने खिलाड़ियों से परिचय कर किया। शनिवार को पहला मैच बुढ़मू एलेवन और करकट एलेवन के बीच खेला गया, जिसमें बुढ़मू की टीम पांच विकेट से विजयी रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए करकट की टीम 65 रन बना कर आउट हो गयी। इसके जवाब में बुढ़मू की टीम 05 विकेट शेष रहते 66 रन बनाकर मैच जीत लिया। वहीं, दूसरा मैच पठान ब्रदर्श नेसार खान और चकमे एलेवन के बीच खेला गया। इसमें पठान ब्रदर्श की टीम 61 रन ही बना सकी। इसके जवाब में चकमे एलेवन ने 62 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

1000013252

शनिवार को तीसरा मैच बुढ़मू एसेवन और चकमे एलेवन के बीच खेला खेला गया। इसमें बुढ़मू एक विकेट से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गयी। पहले बल्लेबाजी करते हुए चकमे एलेवन 70 रन बना कर आउट हो गयी। इसके जवाब में बुढ़मू की टीम एक विकेट शेष रहते 71 रन बना लिये। इससे पहले कुंदी की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। मैच के अंपायर आशीष गुप्ता और राहुल शाही थे। बुढ़मू एलेवन टीम के मुन्ना अंसारी को वसीम खान ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। नौ फरवरी को पहला मैच गोविंदपुर व टांगर और दूसरा मैच सोसई आश्रम व चोरेया के बीच खेला जायेगा। तीसरे दिन के मैच के सफल आयोजन में मो. रशीद, विनेद खलखो, मो. रशीद, ताबरक खान, फ्रांसिस जेवियर खलखो, मो शाकिब सहित कई स्थानीय ग्रामीणों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।

———————————————–

फोटो परिचय – रांची के मांडर प्रखंड अंतर्गत बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में शनिवार को मुन्ना अंसारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते वसीम खान।

Share this: