Jamshedpur news : पूरे देश में उत्तर प्रदेश के बुलडोजर एक्शन की खूब चर्चा होती है। यहां तक कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर बाबा भी कहा जाता है। अन्य कई किस्म के आरोप भी लगाए जाते हैं। अब देखने में आ रहा है कि झारखंड में भी बुलडोजर एक्टिव हो गया है।
रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण का मामला
जानकारी मिल रही है कि शुक्रवार को जमशेदपुर के आदित्यपुर और बागबेड़ा में जमकर बुलडोजर चला। 56 लोगों के घर गिरा दिए गए। आदित्यपुर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने शुक्रवार को गुमटी बस्ती में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैक के पास रेलवे की जमीन पर बसे 56 घरों को ध्वस्त कर दिया गया। स्टेशन विकास और विस्तारीकरण को लेकर रेलवे की ओर से यह एक्शन लिया गया।
कागज नहीं दिखा पाए तो हुआ एक्शन
बताया जाता है कि रेलवे की तरफ से कब्जा करने वालों को नोटिस दिया गया था। नोटिस में कहा गया था कि अपने-अपने घरों का कागज दिखाएं या अपना अतिक्रमण खुद ही हटा लें। अतिक्रमणकारियों को जमीन के कागजात प्रस्तुत करने और अतिक्रमण स्वत: हटा लेने के लिए रेलवे ने चार बार नोटिस दिया था। ऐसा नहीं करने के बाद बुलडोजर एक्शन लिया गया।