बिजली चोरी के केस के बाद नई मुसीबत, 24 घंटे में पांचवीं कार्रवाई
Sambhal news, UP news : संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क के दीपा सराय स्थित घर पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई है। प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने शुक्रवार दोपहर घर के बाहर बनी सीढ़ियों को ध्वस्त कर दिया। सांसद पर 24 घंटे में यह पांचवी कार्रवाई है। इससे पहले बिजली विभाग ने छापेमारी की। सांसद बर्क पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई, फिर उनके पिता पर अफसरों को धमकाने का केस दर्ज हुआ। घर का कनेक्शन काटा। अब उनके घर बुलडोजर चला है।
अवैध निर्माण के आरोप में जिला प्रशासन की तरफ से पहले ही उन्हें नोटिस थमाया जा चुका है।
इस पर सासंद के वकील की तरफ से एक माह के समय की मांग की गई थी। इसी दौरान अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर सासंद की सीढियां ध्वस्त कर दी गई। इस तरह, जहां एक तरफ आज जुमे की नमाज की तैयारी चल रही थी वहीं दूसरी तरफ बुलडोजर एक्शन चल रहा था।
संभल पिछले कई दिनों से चर्चा में है। पहले जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर यह सुर्खियों में रहा। इसके बाद सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर बिजली चोरी के आरोप लगे। प्रशासन ने उनके घर जांच की और उन्हें बिजली चोरी का दोषी पाते हुए एक करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
बिजली विभाग के इंजीनियर विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि सांसद बर्क के घर पर 2-2 किलोवॉट के दो कनेक्शन थे। एक सांसद के नाम से और दूसरा इनके दादा जी के नाम से था। 6 महीने की इनकी बिजली खपत जीरो आ रही थी।
सपा सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क के खिलाफ जूनियर इंजीनियर वीके गंगल और अजय शर्मा ने जांच के दौरान धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने नखास थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें बताया कि हम सांसद बर्क के घर में बिजली उपकरणों की जांच कर रहे थे, तो उनके पिता ने हमसे कहा कि हमारी सरकार आई, तो तुम लोगों का कबाड़ा कर देंगे। संभल में शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद से बर्क खबरों में बने हुए हैं। उन पर भीड़ को भड़काने के आरोप हैं। हालांकि सांसद खुद को निर्दोष बता रहे हैं।