Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बिना नक्‍शा पास कराए मकान बनाने पर बर्क को तीसरा नोटिस

बिना नक्‍शा पास कराए मकान बनाने पर बर्क को तीसरा नोटिस

Share this:

Sambhal news, up news: सपा सासंद जिया उर्रहमान बर्क की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल इस बार उन्हें एसडीएम की तरफ से तीसरा नोटिस जारी किया गया है। एसडीएम संभल वंदना मिश्रा ने नोटिस जारी कर कहा है कि बर्क ने बिना नक्‍शा पास कराए मकान बनवाया है। यह इस संबंध में तीसरा नोटिस है। जब बर्क को पहला नोटिस जारी किया गया था, तो उन्होंने समय मांगा। दूसरी बार में नोटिस के जवाब में इन्होंने आपत्ति प्रस्तुत की। उस आपत्ति के समर्थन में सबूत पेश करने के लिए इन्‍हें तीसरा नोटिस जारी किया गया है। इस साक्ष्‍य के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।

सासंद जियाउर्रहमान बर्क को तीसरा नोटिस

सपा सासंद जियाउर्रहमान बर्क को यह तीसरा नोटिस दिया गया है। वह अब तक दिए गए दो नोटिसों के संतोषजनक जवाब नहीं दे सके हैं। यदि इस बार अगर वह साक्ष्य या नोटिस के सही उत्तर नहीं दे पाएंगे, तो बिना नक्शा पास कराए गए सपा सांसद के मकान पर बुलडोजर चल सकता है। इसबीच, संभल हिंसा में सपा सांसद जिया उर्रहमान बर्क भी नामजद थे, लेकिन उन्हें इलाहाबाद कोर्ट से गिरफ्तारी में राहत मिली है। हिंसा के बाद से सपा सांसद जिया उर्रहमान बर्क की मुशिकलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। उन पर सबसे पहले हिंसा मामले में नामजद एफआईआर दर्ज हुई इसके बाद बिजली विभाग ने सपा सांसद जिया उर्रहमान बर्क के यहां मीटर में हेराफेरी के मामले में एफआईआर दर्ज कराई। अब एसडीएम ने उन्हें बिना नक्शा मकान बनाने का मामले में जबाव देने के लिए तीसरा नोटिस दिया है।

Share this: