Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आतंकी अर्श डल्ला के प्रत्यर्पण करे कनाडा : भारत

आतंकी अर्श डल्ला के प्रत्यर्पण करे कनाडा : भारत

Share this:

अपनी ही चालबाजियों में फंस गए जस्टिन ट्रूडो

New Delhi news : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का भारत के दुश्मनों से प्यार छिपा नहीं रहा गया है। उन्होंने अपने कार्यकाल में कनाडा को खालिस्तानी आतंकियों का स्वर्ग बना दिया है। वो चाहते हैं कि खालिस्तानी आतंकी कनाडा में बैठकर भारत के अंदर कोहराम मचाता रहें और भारत हाथ पर हाथ धरे बैठा रहे। ट्रूडो की सरकार ने भारत सरकार के अपील पर कभी कोई निर्णायक कदम नहीं उठाया। अब ट्रूडो की एक और अग्निपरीक्षा होने जा रही है। भारत ने अब खूंखार खालिस्तानी आतंकी अर्श सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला के प्रत्यर्पण की आधिकारिक अपील कनाडा से कर दी है। कनाडा पुलिस ने डल्ला को एक आपराधिक घटना में गिरफ्तार किया है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया है कि 10 नवंबर को अर्श डल्ला की गिरफ्तारी हुई और अब ओंटोरियो कोर्ट में उसके केस की सुनवाई होगी। मंत्रालय के बयान में कहा गया है, ‘अर्श डल्ला हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और आतंकी फंडिंग सहित आतंकवादी कृत्यों के 50 से अधिक मामलों में एक घोषित अपराधी है। मई 2022 में उसके खिलाफ एक रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। उन्हें 2023 में भारत में आतंकवादी के रूप में नामित किया गया था। जुलाई 2023 में भारत सरकार ने कनाडा सरकार से उसकी गिरफ्तारी का अनुरोध किया था। इसे अस्वीकार कर दिया गया था। इस मामले में अतिरिक्त जानकारी प्रदान की गई थी।’

ट्रूडो सरकार की पोल खोलते हुए बयान में कहा गया है, ‘अर्श डल्ला के संदिग्ध आवासीय पते, भारत में उसके वित्तीय लेनदेन, चल/अचल संपत्तियों, मोबाइल नंबरों के विवरण आदि को सत्यापित करने के लिए पारस्परिक कानूनी सहायता संधि (एमएलएटी) के तहत कनाडा को एक अलग अनुरोध भी भेजा गया था – जिनमें से सभी जनवरी 2023 में कनाडा के अधिकारियों को प्रदान किए गए थे। दिसंबर 2023 में कनाडा के न्याय विभाग ने मामले पर अतिरिक्त जानकारी मांगी। इन सवालों का जवाब इस साल मार्च में भेजा गया था।’ विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हालिया गिरफ्तारी को देखते हुए, हमारी एजेंसियां प्रत्यर्पण अनुरोध पर कार्रवाई करेंगी। भारत में अर्श डल्ला के आपराधिक रिकॉर्ड और कनाडा में इसी तरह की अवैध गतिविधियों में उसकी संलिप्तता को देखते हुए उम्मीद है कि उसे भारत में न्याय का सामना करने के लिए प्रत्यर्पित या निर्वासित किया जाएगा।’

सिद्धू पर भारत में आतकंवाद को बढ़ावा देने और पंजाब के तरनतारन में 2020 में बलविंद सिंह संधू के हत्या का आरोप है। संधू की भिखीविंड स्थित उनके घर के बाहर हत्या कर दिया थी। संधू को 1990 के दशक में खालिस्तानी आतंकवाद को कुचलने में अहम भूमिका के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। वह आतंकवादी नेटवर्क और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) से जुड़ा हुआ है। वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का सदस्य भी है। लेकिन ट्रूडो सरकार की नजर में वह बिल्कुल साफ-सुथरा और आम इंसान है।

Share this: