Lakhnaw News: यूपी के कौशांबी में तड़के 3 बजे कोहरे के चलते कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार भाजपा के दो नेताओं की मौत हो गई। एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। कौशांबी युवा मोर्चा जिला मंत्री मनीष मौर्य (28) अपने साथी संघ कार्यकर्ता धीरज कुशवाहा (29) और भाजपा कार्यकर्ता संजय मौर्या (27) के साथ वाराणसी गए थे। वहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। रात में लौटते वक्त कोखराज थाना के रोही बाईपास के पास हादसा हो गया। हादसे में मनीष मौर्य और धीरज कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजय गंभीर रूप से घायल हो गए।
कौशांबी में कार पेड़ से टकराई, दो भाजपा नेताओं की मौत
Share this:
Share this: