Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

नित्य करें गाजर का सेवन, इसका जूस शरीर के लिए है अत्यन्त लाभकारी, जानें इसके फायदे

नित्य करें गाजर का सेवन, इसका जूस शरीर के लिए है अत्यन्त लाभकारी, जानें इसके फायदे

Share this:

Health Tips : फलों और सब्जियों के जूस से आपको ऐसे कई फायदे मिल सकते हैं, जिनकी स्वस्थ रहने के लिए बहुत आवश्यकता होती है। तमाम जूस की तरह गाजर का जूस भी स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह न केवल आंखों की रोशनी को सुधारने में मदद करता है, बल्कि स्किन को ग्लोइंग रखने में भी हेल्प करता है। इतना ही नहीं, यह जूस आपके ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल करने में मददगार साबित हो सकता है। गाजर विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो शरीर को हेल्दी बनाये रखने के लिए मिल कर काम करते हैं। इन्हें हर दिन खाने से कैलोरी भी नहीं बढ़ेगी। गाजर में विटामिन ए, सी और के भरपूर मात्रा में पाये जाते हैं। इनमें ल्यूटिन और जेक्सैन्थिन नाम के कैरोटीनॉयड पिगमेंट्स भी होते हैं, जो शरीर में फ्री रेडिकल्स से लड़ने में हेल्प करते हैं। गाजर आपकी इम्यूनिटी को बढ़ाने में भी सहायक हैं। गाजर के जूस को अपनी डाइट में शामिल करने से आपको ये 05 लाभ मिल सकते हैं।

गाजर के जूस के फायदे

1. आंखों के लिए फायदेमंद : गाजर में मौजूद कई जरूरी पोषक तत्त्वों की वजह से इसे आंखों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। गाजर के जूस में विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो आपकी आंखों के लिए जरूरी होता है। इसमें ल्यूटिन और जेक्सैन्थिन की भी मौजूदगी रहती है, जो आंखों को हानिकारक रोशनी से बचाते हैं। गाजर का जूस पीने से उम्र से सम्बन्धित बीमारी ‘मॉक्यूलर डिजनरेशन’ का खतरा कम रहता है और आंखों से जुड़ी बाकी समस्याओं की सम्भावना भी कम रहती है।

2. इम्यूनिटी सुधारने में मददगार : सब्जियां हों चाहे सब्जियों का जूस ; दोनों ही आपके स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद माने जाते हैं। गाजर के जूस में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता ; अर्थात इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं। विटामिन ए और विटामिन सी आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने का काम करते हैं और फ्री रेडिकल्स से होनेवाले नुकसान को भी रोकते हैं।

3. ब्लड शुगर लेवल को करते हैं मैनेज : डायबिटीज से पीड़ित मरीजों के लिए यह जरूरी है कि वे लो-ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला भोजन खायें। ऐसा इसलिए, क्योंकि ये ब्लड शुगर के लेवल को मैनेज करने में मदद करते हैं। गाजर के जूस में लो-ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है। यही वजह है कि ये डायबिटीज के रोगियों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

4. स्किन के लिए फायदेमंद : गाजर के जूस में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पायी जाती है और विटामिन सी आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। विटामिन सी स्किन को फ्री रेडिकल डैमेज से बचाता है। गाजर के जूस में कैरोटेनॉयड्स पाया जाता है, जो स्किन को यूवी डैमेज से बचाने का काम करता है।

5. लिवर के लिए फायदेमंद : गाजर के जूस में मौजूद कैरोटेनॉयड्स अपने एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए जाना जाता है। ये लीवर को नॉन-अल्कोहल फैटी लीवर डिजीज से बचाने में मदद करता है।

Share this: