Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

हिमंता के विवादित बयान पर पलामू में मामला दर्ज, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

हिमंता के विवादित बयान पर पलामू में मामला दर्ज, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

Share this:

Palamu News : झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद के पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने असम के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के झारखंड राज्य चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा पर विवादित भाषण देने एवं धार्मिक उन्माद फैलाने के प्रयास करने का आरोप लगाते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, डालटनगंज की अदालत में शुक्रवार को एक मामला दर्ज कराया है, जिसका परिवाद पत्र संख्या-3359/2024 है।

झारखंड के हुसैनाबाद में दिया था बयान


परिवाद पत्र में कहा गया है कि झारखंड के हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में 23 अक्टूबर को असम के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के झारखंड चुनाव प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कुछ विवादास्पद बयान दिये। उनके भाषण में हुसैनाबाद शहर का नाम बदलने की बात कही गयी। आरोप के मुताबिक, सरमा ने कहा कि “ये हुसैन कौन है, जिसके नाम पर हुसैनाबाद है? इसका नाम बदल देंगे। ये हुसैन कहां से आया? मैं इसका नाम रामकृष्णा के नाम पर करूंगा।”

डालटनगंज के मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी की अदालत में परिवाद दायर


पूर्व विधायक और वर्तमान हुसैनाबाद विधानसभा के उम्मीदवार कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने इसे लेकर कड़ा ऐतराज जताया है। उनका कहना है कि हुसैनाबाद क्षेत्र में सभी समुदायों के बीच सदियों से आपसी सौहार्द और सौम्यता का सम्बन्ध रहा है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के इस बयान का उद्देश्य दो समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाना और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना था। मेहता ने आरोप लगाया है कि सरमा ने जान-बूझ कर साम्प्रदायिक उन्माद पैदा करने का प्रयास किया, जिससे समाज में विद्वेष और असंतोष की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसके आधार पर उन्होंने डालटनगंज के मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी की अदालत में उनके खिलाफ परिवाद दायर किया है।
मेहता ने मांग की है कि हिमंता पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने के प्रयास का आरोप लगा कर सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाये। कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने राज अली और अक्षय मेहता को गवाह के रूप में नामित किया है और आवश्यक होने पर अन्य गवाह भी पेश किये जायेंगे।

Share this: