Lucknow News : संसद में बाबा साहब डाॅ. भीमराव आम्बेडकर पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 24 दिसम्बर (मंगलवार) को देशव्यापी आन्दोलन करने की घोषणा की है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने इस शांतिपूर्ण आन्दोलन को सफल बनाने की सर्वसमाज के लोगों से अपील की है।
“केन्द्रीय गृहमंत्री ने संसद में जिस तरह से बाबा साहब पर विरोधी टिप्पणी की है, उसे वापस लें“
बसपा प्रमुख ने कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री ने संसद में जिस तरह से बाबा साहब पर विरोधी टिप्पणी की है, उसे वापस लें। लेकिन, अभी तक उनकी ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आयी है। अमित शाह के बयान को वापस लेने की मांग को लेकर बसपा मंगलवार को देशभर में जिला मुख्यालयों पर शान्तिपूर्ण धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की सर्वसमाज से अपील की है।
मायावती ने सोमवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किया
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा है कि बाबा साहब का जिस तरह से अपमान हुआ है, उससे उनके करोड़ों अनुयाइयों को ठेस पहुंची है। इससे यह साबित होता है कि कांग्रेस और भाजपा आदि कोई भी उनका सच्चा हितैषी नहीं। सबकी नीयत-नीति में खोट है। ऐसे में बाबा साहब के नाम पर छलावापूर्ण राजनीति करनेवालों से सावधानी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता आज घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, जबकि बाबा साहब के जीते जी और उनके देहान्त के बाद भी कांग्रेस का उनके और उनके अनुयाइयों के हित व कल्याण के प्रति रवैया हमेशा जातिवादी व तिरस्कार पूर्ण रहा है। इनको दलित-पिछड़ों की याद केवल इनके खराब दिनों में ही आती है।