Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सीबीआई को मिले 57 उप निरीक्षक, गाजियाबाद में 29वें बैच की पासिंग आउट परेड आयोजित

सीबीआई को मिले 57 उप निरीक्षक, गाजियाबाद में 29वें बैच की पासिंग आउट परेड आयोजित

Share this:

▪︎ युवा अधिकारी अनुशासन एवं सत्यनिष्ठा बनाये रखें : प्रवीण सूद
Gajiyabad/ Up News: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के 57 उप-निरीक्षकों (29वें बैच) की पासिंग आउट परेड (पीओपी) गुरुवार को सीबीआई अकादमी परिसर में आयोजित की गयी। इस समारोह में सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद मुख्य अतिथि थे। प्रवीण सूद ने अधिकारियों से उद्यमिता, निष्पक्षता एवं सत्यनिष्ठा के सीबीआई मोटो से प्रेरणा लेते हुए अनुशासन के उच्च मानकों का पालन करने का आह्वान किया।

बेदाग आचरण के साथ 24/7 पुलिस अधिकारी के रूप में कार्य करें
उन्होंने जोर देकर कहा कि उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे बिना किसी शक, बेदाग आचरण के साथ 24/7 पुलिस अधिकारी के रूप में कार्य करें। उन्होंने कहा कि सीबीआई, किसी भी तरह की चूक के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति रखती है एवं इस बात पर जोर दिया कि किसी को लाभ अथवा हानि पहुंचाने के लिए की गयी गलती को माफ नहीं किया जाता है। श्री सूद ने परिवारों से अपने अधिकारियों का समर्थन करने का भी आह्वान किया, जिन्हें अपने कर्तव्यों का पालन करने हेतु बड़े बलिदान देने होंगे।
इस अवसर पर प्रवीण सूद ने युवा अधिकारियों एवं उनके परिवारों को सीबीआई अकादमी द्वारा दिये गये प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने हेतु बधाई दी। इसमें आधुनिक एवं नये युग के जांच उपकरणों सहित जांच के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया, ताकि वे भविष्य के लिए तैयार रहें। उन्होंने युवा अधिकारियों के कौशल को निखारने की दिशा में कड़ी मेहनत करने के लिए सीबीआई अकादमी के अधिकारियों व कर्मियों की भी सराहना की।
अधिकारियों के समूह का उल्लेख करते हुए, श्री सूद ने संतोष व्यक्त किया कि इस बैच में महिला अधिकारियों की संख्या सबसे अधिक में से है। उन्होंने कहा कि सीबीआई में मंत्रालयीय कार्मिक के रूप में कार्य करने से लेकर अब पुलिस अधिकारी के रूप में पात्रता प्राप्त करने तक, इन अधिकारियों में एक बड़ा बदलाव आया है। ज्ञान की सदैव चाह रखने का आह्वान करते हुए कहा कि ज्ञान एवं कौशल-उन्नयन की खोज में अपने वरिष्ठों से सवाल पूछने में कभी संकोच न करें।

समारोह देश की प्रमुख जांच एजेंसी के साथ उनके करियर में एक महत्त्वपूर्ण मील का पत्थर है
लिमिटेड डिपार्टमेन्टल कॉम्पिटीटिव एग्जामिनेशन उत्तीर्ण करने के बाद, 18 जून 2024 को अपने बुनियादी प्रशिक्षण के लिए सीबीआई अकादमी में शामिल हुए। उप-निरीक्षकों का 29वां बैच आज पास आउट हुआ। इस बैच में 57 अधिकारी शामिल हैं, जिनमें विविध शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाले कार्मिक शामिल हैं’ इसमें से 25 बीए, 8 बी.कॉम, 12 बीएससी, 2 बी.टेक, 1 बीसीए, 8 एमए एवं 1 एम.कॉम डिग्रीधारक है। अपने संस्थागत प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, अधिकारी अब सीबीआई की विभिन्न शाखाओं में शामिल होने के लिए तैयार हैं। इससे एजेंसी के कार्यबल को मजबूती मिलेगी और कानून को बनाये रखने की प्रतिबद्धता बढ़ेगी। यह समारोह देश की प्रमुख जांच एजेंसी के साथ उनके करियर में एक महत्त्वपूर्ण मील का पत्थर है।
समारोह के दौरान, सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद ने विजेता प्रशिक्षु अधिकारियों को पदक एवं ट्रॉफी भी वितरित की। प्रदीप कुमार को ‘सर्वश्रेष्ठ आॅल-राउंड एसआई प्रशिक्षु के लिए डीपी कोहली ट्रॉफ’ एवं ‘इनडोर अध्ययन के लिए डीसीबीआई ट्रॉफी’ से सम्मानित किया गया। सुश्री दिव्या त्रिवेदी को ‘साइबर अपराध जांच हेतु ट्रॉफी’ से सम्मानित किया गया, जबकि सुश्री के.एस. मेघा को ‘समर्पण एवं अनुकरणीय आचरण हेतु सीबीआई अकादमी ट्रॉफी’ और श्री सिया राम मीना को ‘सर्वश्रेष्ठ आउटडोर हेतु जॉन लोबो ट्रॉफी’ मिली।
समारोह में सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों में अपर निदेशक एन वेणुगोपाल, मनोज शशिधर, एवाईवी कृष्णा, डॉ. पद्मिनी सिंह, अभियोजन निदेशक; अन्य विभागों एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी सम्मिलित हुए।

Share this: