होम

वीडियो

वेब स्टोरी

यूपी के लालगंज रेल कोच फैक्ट्री में सीबीआई छापा, सामग्री विभाग के तीन लोगों को मुंबई ले गई एजेंसी

IMG 20241007 WA0001

Share this:

Raebareli news : केंदीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को आधुनिक रेलकोच फैक्ट्री के मुख्य डिपो कार्यालय में छापा मारा। सामानों की खरीद-फरोख्त में भ्रष्टाचार की मिली शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई। मुंबई से आई सीबीआई टीम मुख्य सामग्री अधिक्षक रंजीत यादव, अरविंद कुमार और रिंकू कुमार को अपने साथ ले गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सामग्री खरीद विभाग सहित फैक्ट्री के उच्च पदस्थ कई अधिकारी छापे की भनक लगते ही अवकाश लेकर भाग गए। जब सीबीआई का छापा पड़ा तब मुख्य सामग्री अधीक्षक भी अपने आवास पर चले गये थे, लेकिन उन्हे सीबीआई टीम घर से लेकर फैक्ट्री आयी। पूर्वान्ह से देर रात तक माल खरीद आदि के बारे में सीबीआई टीम जांच पड़ताल करती रही। सीबीआई ने कई अधिकारियों के आवासीय परिसर में स्थित आवासों पर भी छापेमारी की है। बताया जाता है कि स्टोर विभाग में अर्से से भ्रष्टाचार था और इसकी निजी कंपनियों ने शिकायत भी की थी। लालगंज की भी कई कंपनियों ने बिना कमीशन के माल पास करने में हो रही आनाकानी की शिकायतें की थीं, लेकिन भ्रष्टाचार में संलिप्त फैक्ट्री प्रबंधन पूरी तरह से इस पर पर्दा डालता रहा है। फैक्ट्री के जनसम्पर्क अधिकारी जीएमसी सेक्रेटरी आरएन तिवारी ने छापे की भी बाबत कहा कि उन्हे इस मामले की कोई भी जानकारी नहीं हैै। हालांकि पता चला है कि जांच टीम ने सामग्री स्टोर इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates