Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सीसीएसओ – सेल महिला टी20 क्रिकेट : सीसीएसओ फाइनेंस व सीएसआर की टीम विजयी

सीसीएसओ – सेल महिला टी20 क्रिकेट : सीसीएसओ फाइनेंस व सीएसआर की टीम विजयी

Share this:



Dhanbad news :  सीसीडबलूओ मैदान में चल रहे हैं सीसीएस ओ – सेल महिला टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज फाइनेंस एवं सीएस आर की टीम ने अपने-अपने मैच जीत लिए। पहले मैच में फाइनेंस की टीम ने ऑपरेशन की टीम को 40 रनों से हराया। फाइनेंस की टीम ने पहले खेलते हुए दो विकेट पर 189 रन बनाए। आइसा अली ने 65 एवं बबली ने 87 रनों का योगदान किया। जवाब में ऑपरेशन की टीम दो विकेट पर 149 रन ही नहीं बना सकी।


बबली को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित


बबली को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। दूसरे मैच में सीएसआर की टीम ने एचआर की टीम को नौ विकेट से हराया ।इस मैच में एच आर की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 84 रन बनाए । जवाब में सीएसआर की टीम ने 8.1 ओवर में 85 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्राजंलि सोरेन को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। समापन समारोह में राजेंद्र प्रसाद ( डीजीएम कोल ) एवं शंकर टोप्पो  ने पुरस्कार वितरण किया। समारोह का संचालन पंकज पांडे ने किया।

Share this: