युद्धविराम 60 दिनों के लिए, अमेरिका की मध्यस्थता से समझौता
New Delhi news : भारत के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को इजरायल और लेबनान में हिज्बुल्लाह के बीच हुए युद्धविराम का स्वागत किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने हमेशा तनाव कम करने, संयम बरतने और बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर वापस लौटने का आह्वान किया है।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि हम इजरायल और लेबनान के बीच घोषित युद्धविराम का स्वागत करते हैं। हमने हमेशा तनाव कम करने, संयम बरतने और बातचीत तथा कूटनीति के रास्ते पर वापस लौटने का आह्वान किया है। हमें उम्मीद है कि ये घटनाक्रम पूरे क्षेत्र में शांति और स्थिरता लाएगा।
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच महीनों तक चली घातक लड़ाई के बाद युद्धविराम हुआ है। यह लड़ाई इजरायल-गाजा संघर्ष से शुरू हुई थी, लेकिन इस साल सितंबर में इसने और आक्रामक रूप ले लिया था। इस हमले में लेबनानी आतंकवादी समूह के कई नेता मारे गए थे। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीजफायर समझौते को हासिल करने में शामिल होने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को धन्यवाद दिया है। नेतन्याहू के कार्यालय के अनुसार, उन्होंने बाइडेन को एक कॉल में इस सीजफायर की जानकार दी है। नेतन्याहू ने इसके अलावा अमेरिकी नेता के इस समझ की भी सराहना की है जिसमें उन्होंने कहा था कि इजरायल इसे लागू करने में अपनी कार्रवाई की स्वतंत्रता बनाए रखेगा।