Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आकाश की सुरक्षा में सेंध! केंद्र ने डीजीसीए प्रमुख को हटाया, 250 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

आकाश की सुरक्षा में सेंध! केंद्र ने डीजीसीए प्रमुख को हटाया, 250 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

Share this:

फिर 20 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, गृह मंत्रालय ने विमानन विभाग और सुरक्षा एजेंसियों से रिपोर्ट मांगी

National news :  देश में यात्री विमानों को मिल रही धमकियों का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को भी इंडिगो के 6 फ्लाइट्स समेत 20 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके चलते विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। पिछले एक हफ्ते में 90 से ज्यादा विमानों को इस तरह की धमकी मिल चुकी है। इससे विमानन कंपनियों को 250 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। इस बीच केंद्र सरकार ने डीजीसीए चीफ विक्रम देव दत्त को उनके पद से हटा दिया है।

सैकड़ों यात्री घंटों परेशान हुए

इंडिगो ने प्रेस रिलीज करके जानकारी दी है कि उसके छह विमानों में बम की धमकी मिली, जिसके बाद विमानों को आपात लैंडिंग कराई गई। एक दिन पहले शनिवार को 30 से ज्यादा विमानों को धमकी मिली थी। इसके चलते सैकड़ों यात्री घंटों परेशान हुए। पिछले एक हफ्ते में 90 से ज्यादा विमानों को बम की धमकी मिल चुकी है, जो बाद में सभी झूठी साबित हुईं। इन धमकियों की वजह से अब तक 250 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।

इस बीच, गृह मंत्रालय ने इस संबंध में सिविल एविएशन मिनिस्ट्री और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी से डिटेल रिपोर्ट मांगी है। सीआईएसएफ, एनआईए और आईबी को भी रिपोर्ट देने को कहा गया है। इस बीच केंद्र ने शनिवार को डीजीसीए चीफ विक्रम देव दत्त को पद से हटाते हुए कोयला मंत्रालय में सचिव बना दिया। इस बदलाव को धमकी वाले मामलों से जोड़कर देखा जा रहा है। शनिवार को एक साथ 30 धमकियां मिलने के बाद विमान कंपनियों के बड़े अधिकारियों ने ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) के अफसरों से मुलाकात की। ब्यूरो के डायरेक्टर जनरल जुल्फिकार हसन ने उन्हें भरोसा दिलाया कि भारतीय आकाश पूरी तरह सुरक्षित है।

हफ्तेभर में 200 करोड़ का नुकसान

विमान में बम होने की सूचना मिलने पर फ्लाइट को अपने निर्धारित एयरपोर्ट के बजाय नजदीकी हवाई अड्डे पर उतारा जाता है। इससे ईंधन की खपत तो ज्यादा होती ही है, विमान की दोबारा जांच करने, यात्रियों को होटलों में ठहराने और उन्हें उनके मंजिल तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था करनी पड़ती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इन सब पर एयरलाइंस कंपनियों को लगभग 200 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इस हफ्ते विस्तारा, एअर इंडिया, इंडिगो, अकासा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और अलायंस एयर की 90 से ज्यादा घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को धमकी मिल चुकी है।

एक ही एक्स अकाउंट से 46 धमकियां

भारतीय एयरलाइनों को इन दिनों मिलने वाली धमकियों में से 70 प्रतिशत एक ही एक्स अकाउंट से आए हैं। सोशल मीडिया मंच एक्स पर यह एक गुमनाम और गैर-सत्यापित अकाउंट है, जिससे बीते दो दिनों में भारतीय एयरलाइन्स की 46 घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को धमकी भरे पोस्ट भेजे गए।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, @adamlanza1111 नाम के एक्स हैंडल से शुक्रवार रात को 12 और शनिवार को 34 धमकी भरे पोस्ट किए गए। भारत के अलावा इस यूजर ने अमेरिकन एयरलाइंस, जेट ब्लू और एयर न्यूजीलैंड जैसे अंतरराष्ट्रीय वाहकों को भी धमकियां दी हैं। इससे यात्रा में रुकावट पैदा हुई और यात्रियों के बीच डर का माहौल बन गया।

अकाउंट सस्पेंड

यह संदिग्ध एक्स अकाउंट शनिवार दोपहर तक एक्टिव रहा। इसके बाद, एलन मस्क के मालिकाना वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की ओर से इसे सस्पेंड कर दिया गया। एक्स को ही पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था। एयर इंडिया, विस्तारा, इंडिगो, अकासा एयर, अलायंस एयर, स्पाइसजेट और स्टार एयर को इस अकाउंट से धमकियां दी गई थीं। स्टार एयर को उसकी 4 उड़ानों के लिए धमकियां मिलीं, तो बाकियों के 5-5 विमानों के लिए ऐसे संदेश भेजे गए।

धमकी भरा संदेश एक तरह का

संदिग्ध एक्स अकाउंट से जो धमकी भरे पोस्ट किए गए, उनमें एक तरह ही संदेश लिखा होता था। इसमें कहा जाता, ‘आपके 5 विमानों में बम हैं। कोई भी जिंदा नहीं बचेगा। जल्दी करो और विमान खाली करा दो।’ ये पोस्ट ऐसे समय की गईं जब कुछ उड़ानें हवा में थीं या तो कुछ ने पहले ही अपनी यात्रा पूरी कर ली थी। फिलहाल, इस संदिग्ध एक्स अकाउंट की जांच की जा रही है और इसके यूजर का पता लगाया जा रहा है।

बीसीएएस की एयरलाइन कंपनियों के साथ बैठक

इस बीच, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के अधिकारियों ने शनिवार को एयरलाइन कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। सूत्रों ने यह जानकारी दी। एक दिन पहले 30 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकी मिली थी। सूत्रों के अनुसार, आज की बैठक में कुछ एयरलाइन का प्रतिनिधित्व उनके मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने किया, जबकि अन्य का प्रतिनिधित्व उनके सीनियर अधिकारियों ने किया। बीसीएएस के महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने कहा, ‘भारतीय हवाई क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित है। मौजूदा प्रोटोकॉल मजबूत है और इसका सख्ती से पालन किया जा रहा है। हम यात्रियों को आश्वस्त करते हैं कि उन्हें बिना किसी डर के उड़ान भरनी चाहिए।’

लखनऊ में केस दर्ज

विमान में बम की अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया एक्स यूजर के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। शनिवार को एक्स यूजर का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात सिक्योरिटी एजेंसी ने यूजर के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में केस दर्ज कराया। बता दें, लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से सऊदी दम्माम जाने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। इससे सिक्योरिटी एजेंसी में हड़कंप मच गया। हालांकि जिस फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी वो फ्लाइट सुरक्षित लैंड हो चुकी थी। अवध विहार कॉलोनी के रहने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस में असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर अमरजीत सिंह ने बताया कि शनिवार को एक्स पर @adamlanza111 हैंडल से एक मैसेज वायरल किया गया। जिसमें लिखा था लखनऊ से दम्माम जाने वाली फ्लाइट में बम है। इस मैसेज के वायरल होने के बाद सिक्योरिटी एजेंसियां एक्टिव हो गईं। सभी फ्लाइट की चेकिंग की गई। जांच में ऐसा कुछ नहीं मिलने के बाद अमरजीत सिंह ने सरोजनीनगर थाने में एक्स यूजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Share this: