होम

वीडियो

वेब स्टोरी

राज्य के कुछ हिस्सों में 25 से भारी बारिश की सम्भावना

Rain

Share this:

Ranchi News : राज्य के लाेगाें काे एक बार फिर ऊमस भरी गर्मी से राहत मिलनेवाली है। राज्य में फिर मौसम बदलने वाला है और 25 सितम्बर से फिर भारी बारिश होगी। इसका असर राज्‍य के कई जिलों में देखने को मिलेगा। इस बीच कुछ जगहों पर गर्जन और वज्रपात होगा।

मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनन्द के अनुसार 25 सितम्बर से भारी बारिश होने की सम्भावना है। 27 सितम्बर तक कहीं-कहीं हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा होने की सम्भावना है। इसका असर राज्य के कई जिलों में देखने को मिलेगा। इस बीच कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की भी सम्भावना जतायी गयी है। उन्हाेंने बताया कि राज्य में अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की सम्भावना नहीं है। इसके बाद अगले दो दिनों में इसमें दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। 26 सितम्बर तक राज्य में कहीं-कहीं मेघगर्जन और वज्रपात होने की आशंका है।

राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों के अलावा अन्य जिलों में भी मौसम के इस बदलाव का असर देखने को मिलेगा। रांची समेत राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा सम्भावित है। इस दौरान तापमान में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है। हालांकि, बारिश की वजह से मौसम थोड़ा ठंडा हो सकता है।

इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही आमजनों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गयी है। राज्य के उत्तर पूर्वी हिस्से यानी देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद और साहिबगंज में 25 और 26 सितम्बर को कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। जबकि, इससे सटे अन्य जिलों में रुक-रुक कर वर्षा होने की सम्भावना है।

मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासकर, ग्रामीण और खुली जगहों में रहनेवाले लोगों को। उन्होंने कहा कि जब बिजली गिरने की सम्भावना हो, तो पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचना चाहिए और सुरक्षित स्थानों पर आश्रय लेना चाहिए।

00000000000000000000

Share this:




Related Updates


Latest Updates