Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आज और कल बदली-बारिश के आसार

आज और कल बदली-बारिश के आसार

Share this:

Lucknow news, weather update : सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ एवं पंजाब पर निचले हवा के दबाव के असर से 27 व 28 दिसम्बर को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बदली-बारिश के आसार हैं। पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में ओले भी पड़ सकते हैं। यह जानकारी आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक एके सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि  अरब सागर तदुपरांत बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के समागम के कारण 27 दिसम्बर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू होकर 28 दिसम्बर को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के कारण दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है।

 रात के न्यूनतम तापमान में उछाल की संभावना है| इस दौरान 27 दिसम्बर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलें में तेज झोंकेदार हवाओं के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है| इसके बाद बारिश में कमी आने के साथ ही 29 दिसंबर से मौसम शुष्क होने के फलस्वरुप 30 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट आने की संभावना है| फ़िलहाल अभी प्रदेश में घने कोहरे एवं शीतलहर से राहत जारी रहने की संभावना है|

Share this: